जयपुर. चूरू के राजगढ़ में राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड में वांछित मुख्य इनामी बदमाश को एसओजी ने दबोच लिया है. बदमाश विजेंद्र कुमार 15 हजार रुपए का इनाम पुलिस ने रखा था. 22 मई को चूरू के राजगढ़ में शराब बेचने को लेकर हुए झगड़े में आधा दर्जन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर राजेन्द्र की हत्या कर दी थी.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल के अनुसार 22 मई को राजगढ़ में शराब बेचने को लेकर हुए झगड़े में राजेंद्र गढ़वाल की बोलेरो सवार 6-7 बदमाशों द्वारा अंधाधुंध गोलियां चला कर हत्या कर दी गई थी. जिस पर पुलिस थाना राजगढ़ में प्रकरण दर्ज किया गया. हत्याकांड के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पूरा मामला एसओजी को सौंपा गया था. ऐसे में प्रकरण में वांछित अभियुक्त अनिल शर्मा, संदीप उर्फ पतंग, कपिल शर्मा और हत्या में सहयोग वांछित अभियुक्तों को फरार होने के दौरान शरण देने वाले प्रदीप शर्मा और कृष्ण कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
पढ़ें: अजमेर: ब्याज नहीं देने पर महिला से गैंगरेप, दो नामजद सहित चार आरोपियों पर मामला दर्ज
वहीं प्रकरण में वांछित बदमाशों की तलाश के लिए एसओजी की तरफ से एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस दौरान एसओजी ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण की घटना में शामिल मुख्य इनामी अभियुक्त विजेंद्र कुमार धायल को दस्तयाब कर प्रकरण में बापर्दा गिरफ्तार किया. बदमाश कपिल कुमार शर्मा को आज न्यायालय में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे 1 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया. अब एसओजी की टीम आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.
इससे पहले एसओजी ने 4 जून को राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड में शामिल आरोपी को हरियाणा को गिरफ्तार किया गया था. राजस्थान एसओजी ने राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड में फरार चल रहे संदीप उर्फ पतंगा नामक बदमाश को हरियाणा के ग्राम भेरिया से गिरफ्तार किया गया था.