जयपुर. रीट पेपर लीक प्रकरण (reet paper leak case) की जांच कर रही राजस्थान एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर से (SOG arrested a couple from Sawai Madhopur) एक दंपती को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक एसओजी 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है.
गिरफ्त में आ रहे आरोपियों से की जा रही पूछताछ में जिन नए लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उन्हें भी एसओजी गिरफ्तार करने की रूपरेखा तैयार कर रही है. साथ ही पेपर की खरीद-फरोख्त में जिस राशि का प्रयोग किया गया है उसे भी बरामद करने का प्रयास लगातार जारी है. एटीएस/एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि सवाई माधोपुर से नितेश मीणा और उसकी पत्नी भारती मीणा को गिरफ्तार किया गया है. भारती मीणा ने रीट परीक्षा से पूर्व पेपर पढ़कर परीक्षा दी थी. वहीं उसके पति नितेश मीणा ने अपनी पत्नी को पेपर पढ़ाने में सहयोग किया था.
पढ़ेंः रीट पेपर लीक प्रकरण: सवाई माधोपुर से युवती गिरफ्तार, अब तक 42 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
एसओजी की ओर से किए जा रहे अनुसंधान में यह तथ्य प्रमाणित होने पर दंपती को गिरफ्तार किया गया है. दंपती को गिरफ्तार करने के बाद एसओजी मुख्यालय लाया गया है. जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. आपको बता दें कि रीट परीक्षा से जुड़ा पेपर लीक हुआ था. पेपर लीक होने के बाद इस मामले की जांच एसओजी कर रही है. एसओजी इस मामले में अब तक 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.