जयपुर. विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं ईटीवी भारत की खबरों से प्रेरित होकर गरीबों की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी भी आगे आ रहे है.
कोरोना की इस जंग में सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी अपना योगदान दे रहे हैं. लॉकडाउन के चलते कई गरीब, बेसहारा और खानाबदोश लोगों के लिए भोजन की समस्या खड़ी हो गई. ऐसे में सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं. देश में इस संकट की घड़ी में ईटीवी भारत की टीमें भी लगातार कार्य कर रही है. ईटीवी भारत के रिपोर्टर खबरों को प्रशासन, सरकार और लोगों तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे संकट के समय में कई गरीब और बेसहारा लोगों की समस्याओं को भी ईटीवी भारत ने सरकार और प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया है.
ईटीवी भारत की टीम जगह-जगह पहुंचकर गरीब और निराश्रित लोगों की समस्याओं को खबर के माध्यम से जिम्मेदारों तक पहुंचा रहे हैं. कोरोना की जंग में ईटीवी भारत के योगदान की सामाजिक संस्थाओं ने काफी सराहना की है. ईटीवी भारत पर गरीब और बेसहारा लोगों से जुड़ी खबरें प्रसारित होने पर कई सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी गरीबों की मदद करने पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें. मजदूरों तक भोजन पहुंचाने में माध्यम बना ETV Bharat, एकजुट होकर शहरवासी कर रहे गरीबों की मदद
राजधानी जयपुर की नाथ संस्कृति सेवा संस्थान ने ईटीवी भारत के इस योगदान की सराहना की है. नाथ संस्कृति सेवा संस्थान की सचिव सरिता योगी ने कोरोना की जंग में ईटीवी भारत के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना की इस महामारी के बीच ईटीवी भारत के रिपोर्टर गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर सरकार और प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही ईटीवी भारत ने सामाजिक संगठनों को भी लोगों की पीड़ा से अवगत कराने का काम कर रहा है. जिन जगहों पर गरीब और बेसहारा लोगों को खाने-पीने की समस्या हो रही है, ऐसे लोगों की जानकारी ईटीवी भारत के माध्यम से सामाजिक संगठनों को भी मिल रही है. जिससे गरीबों तक मदद पहुंचाई जा रही है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत का धन्यवाद भी किया.
यह भी पढ़ें. खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन
जयपुर के समाजसेवी सिराजुद्दीन खान ईटीवी भारत से प्रेरित होकर गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आए और गरीबों तक भोजन के पैकेट पहुंचा रहे हैं. समाजसेवी सिराजुद्दीन खान ने ईटीवी भारत का आभार जताते हुए कहा कि ईटीवी भारत की खबरों से बहुत अच्छे प्रेरणा मिली है. उन्होंने कहा कि ईटीवी की प्रेरणा से आसपास के गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन की व्यवस्था की है.