जयपुर . राजस्थान सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने गहलोत सरकार पर किसानों, अल्पसंख्यकों, एसटी- एससी एवं छात्र वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाया है. साथ ही इनके कल्याण और विकास की मांग की है. पार्टी ने राजस्थान में 5-6 सीटों पर चुनाव लड़ने की भी बात कही है.
प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को ऋण माफी की बात कही. उन्होंने कहा कि संपूर्ण कर्ज माफी करते हुए सरकार अपना वादा निभाए. साथ ही उर्दू शिक्षक सहायकों की लंबित और नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, उर्दू पैरा टीचर को स्थाई करने, मदरसा बोर्ड का एक्ट बनाते हुए इसे संवैधानिक दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं को उनके जरूरत के मुताबिक बजट बना कर अल्पसंख्यक वर्ग में आने वाले सभी समुदायों को समान स्तर पर सरकारी योजनाओं लाभ पहुंचाने की मांग की है.
मदरसों के आधारभूत विकास कार्यों को समान रूप से कराने की भी मांग की है. रिजवान ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों ने कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में मतदान किया था. जिसके बाद कांग्रेस की राजस्थान में सरकार बनी है. अब कांग्रेस को मुस्लिम समुदायों के मांगों के जल्द पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में राजस्थान में 5-6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस मौके पर पूर्व आईएस अधिकारी उमराव सालोदिया भी मौजूद रहे.