ETV Bharat / city

Lumpy Disease: प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1511 गायों की मौत, आंकड़ा बढ़कर हुआ 5807 - Rajasthan Hindi news

राजस्थान में लंपी बीमारी से गायों के मौत का आंकड़ा लगातार (Lumpy Disease in Rajasthan) बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कुल 1507 गायों ने लंपी बीमारी से दम तोड़ दिया. वहीं कुल 5 लाख से ज्यादा गायें बीमारी से संक्रमित हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 7:41 PM IST

जयपुर. पूरे प्रदेश में लंपी बीमारी तेजी से फैलती जा रही है. पिछले 24 घंटों में (Lumpy Disease in Rajasthan) लंपी बीमारी से 1507 गायों की मौत हो गई है. जिसके बाद प्रदेश में लंपी बीमारी से मरने वाली गायों की संख्या 5807 पहुंच गई है. विभाग का मानना है कि औसतन एक से डेढ़ फीसदी संक्रमित गायों की मौत हो रही है. वहीं संक्रमित गायों की संख्या 5,00,000 से ज्यादा हो गई है.

प्रदेश में गायों में फैला यह लंपी रोग सबसे ज्यादा बाड़मेर जिले को प्रभावित कर रहा है. जहां अब तक 1307 गायें दम तोड़ चुकी हैं. इसके बाद गंगानगर में 840 गायों की मौत हुई है. वहीं जालौर में 708, बीकानेर में 646, नागौर में 558 और नागौर के कुचामन सिटी में 205, जैसलमेर में 250, चूरू में 124, हनुमानगढ़ में 126, पाली में 80, उदयपुर में 47, सिरोही में 36, अजमेर में 43, झुंझुनू में 5, जयपुर में 9 और सीकर जिले में 1 गाय की मौत हो चुकी है.

पढ़ें. Lumpy Disease: जोधपुर संभाग में गायों की मौत का आंकड़ा 3 हजार के पार...

प्रदेश की 3000 गोशालाएं बनी चिंता का सबब: मंत्री लाल चंद कटारिया ने कहा कि यह बीमारी राजस्थान समेत देश के 10 राज्यों में फैल चुकी है. हालांकि राजस्थान लंपी रोग में 9वें स्थान पर है और डेथ रेट भी एक से डेढ़ प्रतिशत है, लेकिन फिर भी प्रदेश की करीब 3000 गोशालाओं को कैसे इस बीमारी से बचाया जा सके इसे लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. यह बीमारी गायों के समूह में रहने के कारण फैल रहीं हैं और यह समूह सबसे ज्यादा गोशालाओं में ही होता है. इसके चलते संक्रमण भी फैल रहा है.

रोका गया ट्रांसपोर्टेशन: राज्य का कृषि विभाग भी इस बीमारी से गायों को बचाने के लिए प्रयासों में जुटा हुआ है. यही कारण है कि संक्रमित गायों को बचाने के लिए दवाओं का प्रबंध किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के कृषि विभाग ने अगले 1 महीने के लिए 16 जिलों में पशुओं के ट्रांसपोर्टेशन (transportation of cows prohibit in 16 districts) पर रोक लगा दी है.

जयपुर. पूरे प्रदेश में लंपी बीमारी तेजी से फैलती जा रही है. पिछले 24 घंटों में (Lumpy Disease in Rajasthan) लंपी बीमारी से 1507 गायों की मौत हो गई है. जिसके बाद प्रदेश में लंपी बीमारी से मरने वाली गायों की संख्या 5807 पहुंच गई है. विभाग का मानना है कि औसतन एक से डेढ़ फीसदी संक्रमित गायों की मौत हो रही है. वहीं संक्रमित गायों की संख्या 5,00,000 से ज्यादा हो गई है.

प्रदेश में गायों में फैला यह लंपी रोग सबसे ज्यादा बाड़मेर जिले को प्रभावित कर रहा है. जहां अब तक 1307 गायें दम तोड़ चुकी हैं. इसके बाद गंगानगर में 840 गायों की मौत हुई है. वहीं जालौर में 708, बीकानेर में 646, नागौर में 558 और नागौर के कुचामन सिटी में 205, जैसलमेर में 250, चूरू में 124, हनुमानगढ़ में 126, पाली में 80, उदयपुर में 47, सिरोही में 36, अजमेर में 43, झुंझुनू में 5, जयपुर में 9 और सीकर जिले में 1 गाय की मौत हो चुकी है.

पढ़ें. Lumpy Disease: जोधपुर संभाग में गायों की मौत का आंकड़ा 3 हजार के पार...

प्रदेश की 3000 गोशालाएं बनी चिंता का सबब: मंत्री लाल चंद कटारिया ने कहा कि यह बीमारी राजस्थान समेत देश के 10 राज्यों में फैल चुकी है. हालांकि राजस्थान लंपी रोग में 9वें स्थान पर है और डेथ रेट भी एक से डेढ़ प्रतिशत है, लेकिन फिर भी प्रदेश की करीब 3000 गोशालाओं को कैसे इस बीमारी से बचाया जा सके इसे लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. यह बीमारी गायों के समूह में रहने के कारण फैल रहीं हैं और यह समूह सबसे ज्यादा गोशालाओं में ही होता है. इसके चलते संक्रमण भी फैल रहा है.

रोका गया ट्रांसपोर्टेशन: राज्य का कृषि विभाग भी इस बीमारी से गायों को बचाने के लिए प्रयासों में जुटा हुआ है. यही कारण है कि संक्रमित गायों को बचाने के लिए दवाओं का प्रबंध किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के कृषि विभाग ने अगले 1 महीने के लिए 16 जिलों में पशुओं के ट्रांसपोर्टेशन (transportation of cows prohibit in 16 districts) पर रोक लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.