जयपुर. राजधानी जयपुर की स्नेहा चौहान ने कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर पहुंचकर अमिताभ (Sneha Chauhan of Jaipur in KBC) के सवालों के जवाब दिए. वीडियो कॉल अ फ्रेंड में गलत जवाब देने से स्नेहा जीती हुई 12.50 लाख से 3.20 लाख की राशि पर आ गई. लेकिन उनके कॉन्फिडेंस और गुड सेंस ऑफ ह्यूमर के बिग बी भी कायल हो गए. वहीं जब स्नेहा की 6 साल की बेटी थिया ने जयपुर से बिग बी को बर्थडे विश किया और उनके लिए कार्ड भेजा तो अमिताभ ने भी जयपुर स्थित घर पर थैंक्स का वीडियो और लेटर भेजने का वादा किया.
सोडाला निवासी स्नेहा ने केबीसी के लिए पहले टेलीविजन में आने वाले प्रश्नों के सही जवाब देकर रजिस्ट्रेशन किया. इसके बाद उनके पास कौन बनेगा करोड़पति से कॉल आया और टेलीफोनिक ऑडिशन लिए गए. इसमें सफलता पाने के बाद उनको ग्राउंड लेवल पर लाइव ऑडिशन के लिए पंजाब के अमृतसर में आमंत्रित किया गया. जहां उन्होंने 2 मुश्किल राउंड क्लियर किए, जिसके बाद उनका सिलेक्शन मुंबई में फास्टेस्ट फिंगर के लिए किया गया था. स्नेहा एक वर्किंग वुमन होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हैं. स्नेहा कंटेंट राइटर हैं और पिछले 10 सालों से अमेरिका की स्मार्ट साइन के लिए राइटिंग कर रही हैं. उनके 2 बच्चे भी हैं.
स्नेहा के फनी पूल साइन देखकर अमिताभ पहुंच गए अपने बचपन में :
जब स्नेहा ने फनी स्विमिंग पूल साइन बिग बी को केबीसी के सेट पर दिखाए तो अमिताभ ने (Sneha Chauhan of Jaipur with Big B) भी अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो जिस स्कूल में पढ़ते थे, वहां स्विमिंग पूल नहीं था. इसीलिए वो दूसरे स्कूल के पूल में नहाने जाया करते थे. एक बार उन्होंने पूल में दोस्तों के साथ पी (टॉयलेट ) कर दिया. इसके बाद उन्हें वाइस प्रिंसिपल से बहुत डांट और मार पड़ी. पूरा पूल खाली करवा कर अमिताभ और उनके दोस्तों से ही उसे भरवाया गया. ये किस्सा सुनकर हॉट सीट पर बैठी स्नेहा के साथ दर्शक भी ठहाके लगाने लगे. ऐसे ही अमिताभ ने अपने बचपन, स्कूल और कॉलेज की कई बातें शेयर की.
इंग्लिश पढ़ाते थे हरिवंशराय: जब स्नेहा ने उन्हें बताया कि उनके नाना हरिवंश राय बच्चन से (Sneha Chauhan of Jaipur at KBC hot seat) इंग्लिश पढ़ा करते थे तो अमिताभ बड़े खुश हो गए. दर्शकों को भी ये जानकर अचंभा हुआ कि हिंदी के इतने बड़े कवि इंग्लिश के टीचर हुआ करते थे. ये बात भी केबीसी के सेट पर ही स्नेहा और अमिताभ के बीच हुई बातचीत में सामने आई.