जयपुर. 14 फरवरी के दिन पुलवामा में आतंकी हमले में देश के सैनिक शहीद हो गए थे. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए राजधानी जयपुर में कई जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की ओर से कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कैंडल मार्च एसएमएस मेडिकल कॉलेज से रवाना होकर त्रिमूर्ति सर्किल स्थित पुलिस शहीद स्मारक पर पहुंचा. जहां पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया और कैंडल जलाकर उनकी शहादत को याद किया गया.
मेडिकल स्टूडेंट्स ने शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखा. कार्यक्रम संयोजक महावीर प्रसाद यादव ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में देश के 44 जवान शहीद हो गए थे. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज से पुलिस शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला गया. इसके बाद पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
इसके साथ ही देश के युवाओं को संदेश भी दिया गया है कि जो युवा वैलेंटाइन डे की ओर आकर्षित हो रहे हैं, वह देश भक्ति जैसे कार्यक्रमों से जुड़े. सरकार से भी अपील है कि 14 फरवरी को शहीद दिवस के रूप में घोषित किया जाए, ताकि वैलेंटाइन डे को शहीद दिवस के रुप में मनाए.
पढ़ें- स्पेशल: जब प्यार को पाने के लिए रसिया बालम ने एक ही रात में नाखूनों से खोद डाली नक्की झील
रैपिड एक्शन फोर्स कमांडेंट ने शहीदों के परिजनों से की मुलाकात
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को आज देश भर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने शहीद नारायण लाल गुर्जर के परिजनों से राजसमंद में पहुंचकर मुलाकात की और शहीद हेमराज मीणा के परिजनों से कोटा पहुंचकर मुलाकात की गई. उन्होंने शहीद के परिजनों को हर दुख के समय सदैव साथ रहने का आश्वासन दिया. कमांडेंट ने कहा कि हर संकट की घड़ी में सीआरपीएफ परिवार शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा रहेगा.