जयपुर. देश-विदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों की जांच के लिए लगातार सैंपल भी लिए जा रहे हैं. इसी बीच जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच को लेकर इतिहास रचा है. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज ने अब तक कोरोना वायरस के 1 लाख सैंपलों की जांच कर ली है. जबकि पूरे देश में अब तक 35 लाख के आस पास कोरोना टेस्ट हुए हैं.
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज ने अब तक एक लाख कोरोना वायरस टेस्ट के कर लिया है. जो अपने आप में एक इतिहास है, यह सभी जांचें आरटी पीसीआर टेस्ट के जरिए की गई है. जिसके बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी टीम को बधाई दी है.
ये पढ़ें: कोटा: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट एक बार निगेटिव आने के बाद हो सकेंगे डिस्चार्ज
खास बात यह है कि. देश में अब तक लगभग 35 लाख कोरोना टेस्ट हुए हैं. जिसमें अकेले जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में 1 लाख टेस्ट किए है. एसएमएस मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि काॅलेज के माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की टीम ने साल की शुरुआत से आरटी-पीसीआर टेस्ट करना प्रारंभ कर दिया था.
ये पढ़ें: ETV Bharat Impact: जेडीए ने ली सुध, द्रव्यवती नदी में शुरू हुई साफ-सफाई
लैब के सभी सीनियर रेजीडेंट्स, रेजीडेंट्स, पैरामेडिकल स्टाफ ने कोरोना महामारी के दौर में बिना रूके ‘राउंड द क्लाॅक‘ काम किया और 1 लाख टेस्ट कर एक मिसाल कायम की है. उन्होंने बताया कि यह कीर्तिमान डाॅ. नित्या व्यास, डाॅ. राकेश माहेश्वरी, डाॅ. भारती मल्होत्रा, डाॅ. रजनी शर्मा, डाॅ. अरुणा व्यास और सभी समर्पित स्टाफ की वजह से ही संभव हो पाया है.