जयपुर. अब तक किसी भी देश के पास कोरोना से बचने के लिए कोई इलाज नहीं है. ऐसे में इस वायरस का तोड़ जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने निकाला और अस्पताल में दो मरीजों को स्वस्थ कर दिया है.
बताया जा रहा है कि सवाई मानसिंह अस्पताल में कुल 4 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. जिसके बाद 2 अन्य मरीजों को चिकित्सकों ने स्वस्थ कर दिया है. जांच के बाद इन मरीजों के सैंपल नेगेटिव आए हैं. इससे पहले इटली की एक महिला को भी सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वस्थ कर दिया था.
ऐसे में 4 भर्ती मरीजों में से 3 मरीज एकदम स्वस्थ हो गए हैं. अब इन मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सक स्वाइन फ्लू, एड्स और मलेरिया की दवाइयों का मिश्रण तैयार कर कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- जयपुर में मास्क और सैनेटाइजर की कालाबजारी, 5 हजार से ज्यादा मास्क जब्त
उन्होंने बताया कि रविवार को 2 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जो नेगेटिव आए हैं. उन्होंने बताया कि इटालियन दंपति और दुबई से आए बुजुर्ग के सैंपल नेगेटिव आए हैं और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है. हालांकि उन्हें कुछ दिन आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.