जयपुर. राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले और खरीदने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने ऑपरेशन के तहत एक स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई के मामले में आरोपी मोहम्मद साजिद उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया है. आरोपी आमेर थाना इलाके के नाई की थड़ी क्षेत्र में रहने वाला है.
पुलिस ने क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को नाई की थड़ी से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी एनडीपीएस एक्ट में पहले से ही वांछित चल रहा था. आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि मोहम्मद साजिद कोटा से क्लाकर जयपुर में सप्लाई करता था. जिसके संबंध में अभी पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ें: बाड़मेरः 3 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जयपुर शहर में ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत आमेर थाना अधिकारी को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित कुमार गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में आमेर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था.
पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए इसमें सप्लायर को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई में एएसआई जगदीश नारायण, कांस्टेबल कोमल सिंह और गंगाधर की अहम भूमिका रही है. पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई को अंजाम देने में सफलता हासिल की है.