ETV Bharat / city

जयपुर में युवक की मौत ने लिया सियासी रंग, शव यात्रा में लगे प्रताप सिंह खाचरियावास मुर्दाबाद के नारे - अरुण चतुर्वेदी

जयपुर के सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में आपसी रंजिश में हुए झगड़े में युवक की मौत ने सियासी रंग ले लिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि झगड़े के मुख्य आरोपी को प्रताप सिंह खाचरियावास की शह प्राप्त है. युवक की अर्थी को भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कंधा दिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों ने प्रताप सिंह खाचरियावास मुर्दाबाद के नारे लगाए.

pratap singh khachariyawas murdabad, jaipur news
शव यात्रा में लगे प्रताप सिंह खाचरियावास मुर्दाबाद के नारे
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:30 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की कलाकार बस्ती के रहने वाले एक घायल युवक की अस्पताल में मौत ने गुरुवार को सियासी रंग ले लिया. युवक की मौत के बाद भाजपा नेता विरोध करने पहुंचे और स्थानीय विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ नारेबाजी की. सिविल लाइंस के पूर्व विधायक अरुण चतुर्वेदी ने मृतक रामावतार राणा की अर्थी को कंधा भी दिया.

क्या है पूरा मामला

4 जून को शास्त्री नगर थाना इलाके की कलाकार बस्ती में आपसी रंजिश में हुए झगड़े में रामावतार राणा नाम का युवक घायल हो गया था. जिसने बुधवार देर रात को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. झगड़े में कलाकार बस्ती के रहने वाले लियाकत खान का नाम सामने आ रहा है. मृतक के परिजनों का कहना है कि लियाकत खान हिस्ट्रीशीटर है और वहीं मुख्य आरोपी है. सूत्रों के अनुसार लियाकत खान को स्थानीय विधायक और कांग्रेसी नेताओं की शह हासिल है. पहले भी कई मामलों में उसका नाम आ चुका है.

शव यात्रा में लगे प्रताप सिंह खाचरियावास मुर्दाबाद के नारे

पढे़ं: झुंझुनू में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

कलाकार कॉलोनी सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में आती है. यहां से प्रताप सिंह खाचरियावास विधायक हैं. रामावतार राणा की मौत के बाद सिविल लाइंस के पूर्व भाजपा विधायक अरुण चतुर्वेदी कार्यकर्ताओं के साथ शव यात्रा में शामिल हुए. अरुण चतुर्वेदी ने युवक की अर्थी को कंधा भी दिया. शव यात्रा में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं और कॉलोनीवासियों ने प्रताप सिंह खाचरियावास और कांग्रेस पार्षद मनोज मुद्गल मुर्दाबाद के नारे लगाए.

भाजपा कार्यकर्ताओं और कॉलोनीवासियों ने मुख्य आरोपी को फांसी देने की भी मांग की है. मृतक के परिजनों ने लियाकत खान का नाम एफआईआर में दर्ज करने मामले में हत्या की धारा लगाने की भी मांग की है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की कलाकार बस्ती के रहने वाले एक घायल युवक की अस्पताल में मौत ने गुरुवार को सियासी रंग ले लिया. युवक की मौत के बाद भाजपा नेता विरोध करने पहुंचे और स्थानीय विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ नारेबाजी की. सिविल लाइंस के पूर्व विधायक अरुण चतुर्वेदी ने मृतक रामावतार राणा की अर्थी को कंधा भी दिया.

क्या है पूरा मामला

4 जून को शास्त्री नगर थाना इलाके की कलाकार बस्ती में आपसी रंजिश में हुए झगड़े में रामावतार राणा नाम का युवक घायल हो गया था. जिसने बुधवार देर रात को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. झगड़े में कलाकार बस्ती के रहने वाले लियाकत खान का नाम सामने आ रहा है. मृतक के परिजनों का कहना है कि लियाकत खान हिस्ट्रीशीटर है और वहीं मुख्य आरोपी है. सूत्रों के अनुसार लियाकत खान को स्थानीय विधायक और कांग्रेसी नेताओं की शह हासिल है. पहले भी कई मामलों में उसका नाम आ चुका है.

शव यात्रा में लगे प्रताप सिंह खाचरियावास मुर्दाबाद के नारे

पढे़ं: झुंझुनू में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

कलाकार कॉलोनी सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में आती है. यहां से प्रताप सिंह खाचरियावास विधायक हैं. रामावतार राणा की मौत के बाद सिविल लाइंस के पूर्व भाजपा विधायक अरुण चतुर्वेदी कार्यकर्ताओं के साथ शव यात्रा में शामिल हुए. अरुण चतुर्वेदी ने युवक की अर्थी को कंधा भी दिया. शव यात्रा में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं और कॉलोनीवासियों ने प्रताप सिंह खाचरियावास और कांग्रेस पार्षद मनोज मुद्गल मुर्दाबाद के नारे लगाए.

भाजपा कार्यकर्ताओं और कॉलोनीवासियों ने मुख्य आरोपी को फांसी देने की भी मांग की है. मृतक के परिजनों ने लियाकत खान का नाम एफआईआर में दर्ज करने मामले में हत्या की धारा लगाने की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.