जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को युवा आक्रोश रैली को संबोधित करने जयपुर पहुंचे. इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह दिखा. कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने पूरी तैयारी की.
खास कर रैली को किस तरह से अलग से दिखाया जाए इस पर भी खास तैयारी की गई. यही वजह है कि रैली में आने वाले युवाओं को खास तरह की टीशर्ट पहनाई गई, जिसमें लिखा था 'मोदी है तो मंदी है'. यानी इस रैली के जरिये कांग्रेस इस माहौल को फिर से खड़ा करना चाहेगी, कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद किस तरह से लोगों को रोजगार नही मिल रहा है.
पढ़ें- युवाओं को रोजगार देने में मोदी सरकार पूरी तरह से फेल रही हैः राहुल गांधी
युवाओं ने बताया कि बीजेपी वाले नारा देते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है. असल में मोदी सरकार में अधिकतर युवा बेरोजगार हैं. लोगों को नौकरी नहीं मिल रही. जिनके पास नौकरी है, मंदी की वजह से उनकी नौकरी छिन रही है. व्यापार ठप पड़ गए है. इसलिए युवा वर्ग ने विरोध के रूप में 'मोदी है तो मंदी है' के स्लोगन वाली टी-शर्ट पहनी है.