जयपुर. राजधानी जयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जयपुर में हालात यह है कि प्रतिदिन 9000 से अधिक सिलेंडरों का उपयोग अस्पतालों में हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत बनी हुई है.
पढ़ें- जयपुर के प्राइवेट अस्पतालों में कुछ घंटों का ही ऑक्सीजन बाकी, प्रशासन के दावे हो रहे फेल
कोविड मैनेजमेंट में ऑक्सीजन के लिए लगाए गए नोडल ऑफिसर आईएएस रवि जैन का कहना है कि जयपुर में धीरे-धीरे ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ने लगी है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 9500 ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग निजी और सरकारी अस्पतालों में हो रहा है, लेकिन बावजूद इसके लगातार मांग बढ़ती जा रही है.
रवि जैन ने कहा कि हालात धीरे-धीरे बिगड़ रहे हैं तो ऐसे में मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन वेंडर्स के साथ एक मीटिंग भी की गई है. मीटिंग में उत्पादन और खपत से जुड़ी जानकारी ली गई है. उन्होंने दावा किया है कि मांग के अनुसार सप्लाई फिलहाल जयपुर में जारी है और निजी अस्पताल और सरकारी अस्पतालों को बराबर मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है.
बैकअप जीरो
राजधानी जयपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर से जुड़े बैकअप की बात की जाए तो बैकअप जीरो हो चुका है. यानी जयपुर में ऑक्सीजन का जितना उत्पादन हो रहा है उतना ही खपत भी हो रहा है. अधिकारियों का भी मानना है कि ऑक्सीजन के उत्पादन और सप्लाई के बीच एक बहुत बड़ा गैप है, जिसके चलते समय पर ऑक्सीजन अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रहा है.