जयपुर. टोक्यो ओलंपिक में रविवार को 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग के क्वालीफायर राउंड खेले गए लेकिन जयपुर के दिव्यांश पवार क्वालीफायर राउंड से बाहर हो गए. वह टॉप 8 शूटर्स में अपनी जगह नहीं बना पाए. इस ओलंपिक में दिव्यांश पवार से पदक की उम्मीद थी लेकिन अब वह इस दौड़ से बाहर हो गए हैं. हालांकि अभी मिक्स डबल्स इवेंट में उनके पदक लाने की उम्मीद बरकरार है. वहीं रोइंग में अर्जुम और अरविंद की जोड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई है.
जयपुर की अपूर्वी चंदेला के बाद दिव्यांश पवार भी क्वालीफायर राउंड क्लियर नहीं कर पाए और 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग की श्रेणी मुकाबले से बाहर हो गए. जयपुर के रहने वाले 18 वर्षीय दिव्यांश बीते कुछ सालों से जगतपुरा शूटिंग रेंज पर अभ्यास कर रहे हैं. दिव्यांश अब तक 6 इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जीत चुके हैं और टोक्यो ओलंपिक में उनसे पदक की उम्मीद थी, लेकिन वह क्वालीफायर मुकाबले में दिव्यांश 32वे नंबर पर रहे. हालांकि मिक्स डबल्स प्रतियोगिता में उनके पास पदक लाने का एक और अवसर है.
पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 3: मैरी कॉम ने एक तरफा मुकाबले में जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह
अर्जुन पहुंचे सेमीफाइनल में
वहीं रोइंग स्पर्धा में अभी भी पदक की उम्मीद बाकी है. रविवार को रिपीचेज नौकायान कि पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स रोइंग स्पर्धा में जयपुर के अर्जुन लाल जाट और यूपी के अरविंद सिंह की जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस प्रतियोगिता में अर्जुन और अरविंद की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही. हालांकि इससे पहले कल खेले गए रोइंग के लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स हीट्स राउंड में अर्जुन और अरविंद की जोड़ी पांचवें स्थान पर रही थी और क्वालीफायर मुकाबले में बाहर हो गई थी.