जयपुर. CAA को लेकर दिए गए सीएम गहलोत के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलवार किया है. साथ ही चौहान ने गैर भाजपा शासित प्रदेशों के उन मुख्यमंत्रियों को सीएम का संवैधानिक पद छोड़ने की नसीहत दे डाली है जो अपने राज्य में केंद्र से पारित CAA को लागू करने से इनकार कर रहे हैं.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवराज ने कहा कि जो प्रदेश अपने यहां नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं कर रहे हैं उनके लिए केंद्र के पास और भी कई रास्ते हैं.
पढ़ें- CM गहलोत का PM मोदी और गृह मंत्री शाह के बयान पर पलटवार, कहा- मेरा नाम लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं
झारखंड चुनाव नतीजों पर चौहान का यू टर्न
झारखंड चुनाव नतीजा से जुड़े सवाल पर बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा की राज्य के चुनाव नतीजे को केंद्र सरकार के कामकाज से जोड़कर नहीं देखना चाहिए चौहान के अनुसार केंद्र और राज्यों के मुद्दे अलग-अलग होते हैं.
पत्रकारों से मुखातिब हुए शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा की नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर विपक्षी दल जो भ्रम फैला रहे हैं उसे दूर करने के लिए भाजपा जन जागरण अभियान चला रही है और उसी के तहत देशभर में जिला स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.