जयपुर. कोरोना काल में जेईई एडवांस के बाद क्लैट 2020 का रिजल्ट भी जारी हुआ. जिसमें टॉप 50 में जयपुर के 3 छात्रों ने जगह बनाई. शांतनु विश्नोई ने ऑल इंडिया दसवीं रैंक हासिल करते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि जयपुर की ही गुंजन मोदी ने 23वीं रैंक और मनीष दीक्षित ने 36वीं रैंक हासिल कर देश की प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू में अपना स्थान सुनिश्चित किया.
इसके अलावा जयपुर के ही केतन मीणा ने एसटी कैटेगरी में देश में तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि जयपुर के प्रत्युष सिंह ने 97 वीं रैंक हासिल कर टॉप 100 में अपनी जगह बनाई. वहीं ऑल इंडिया 10 वीं रैंक हासिल करने वाले शांतनु विश्नोई ने बताया कि मूल रूप से वो श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं. लेकिन जयपुर में उन्होंने क्लैट की तैयारी की.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गंगवार का बड़ा बयान, कहा- नए श्रम कानूनों को लेकर किसी का विरोध हमारे पास नहीं आया
इसके लिए उन्होंने 1 साल ड्रॉप भी किया. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों के साथ-साथ अपने शिक्षकों को दिया. शांतनु अब नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु में पढ़ाई कर राजस्थान ज्यूडिशरी सर्विस में ज्वाइन करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. बता दें कि 28 सितंबर को क्लैट की परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमें राजस्थान के तकरीबन 5,500 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. क्लैट के माध्यम से देश की 23 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के द्वार खुलते हैं. चयनित छात्रों को अब 6 और 7 अक्टूबर को ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेना पड़ेगा.