जयपुर. इस्लामिक साल के सातवें महीने मे मनाए जाने वाला शब-ए-बरात का त्योहार 9 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. खासतौर पर महफिले मिलाद और खास नमाज का इंतजाम किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन किया हुआ है. जिसके चलते लोग अपने घरों में ही रहकर नमाज पढ़ेंगे और कुरान की तिलावत करेंगे.
बता दें कि राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी की ओर से एक बयान जारी किया गया है. इस बयान में उन्होंने कहा कि शब-ए-बरात का मुकद्दस त्योहार 9 अप्रैल को प्रदेश भर में मनाया जाएगा.
इस मौके पर उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि मैं सभी लोगों से गुजारिश करना चाहूंगा कि इस मुकद्दस त्यौहार के मौके पर दुनिया भर में जो एक बड़ी बीमारी आई है उससे निजात के लिए खास दुआ करें.
पढ़ें- जयपुर: सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वाले 2 युवक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि शहबान का जो चांद नजर आया वह तीसा था, इसलिए यह घोषणा की गई है कि शब-ए-बरात का त्योहार 9 अप्रैल को अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा.
बता दें कि शब-ए-बरात के त्योहार के मौके पर लोग अपने पूर्वजों को याद करने के लिए कब्रिस्तान जाते हैं और मस्जिदों में खास नमाज होती है.
जिस तरह से मुस्लिम मजहब के लोग यह अपील कर रहे हैं कि लॉकडाउन की पूरी तरह से पालना की जाए तो उसके मद्देनजर यह कहा जा सकता है कि अब लोग घरों में ही रहकर इबादत करेंगे और इस बीमारी से बचाव के लिए दुआ की जाएगी.
पढ़ें- जयपुर की प्रियंका राठौड़ ने Australia में जलाया Corona Warriors के समर्थन में दीया
वहीं तहरीक उलेमा ए हिंद के मुफ्ती खालिद अयूब मिस्बाही की ओर से एक प्रेस बयान जारी किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि इस मुकद्दस रात को घरों में ही रहकर इबादत की जाए और सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पूरा ख्याल रखा जाए.