ETV Bharat / city

CID Joint Operation : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी व इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स के संपर्क में आए 36 से अधिक संदिग्ध हिरासत में - Many suspects came in contact with Pakistani intelligence agency

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी व पाक इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स के संपर्क में आए 36 से अधिक संदिग्ध लोगों को राज्य विशेष शाखा जयपुर, सीआईडी जोन जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर ने एक संयुक्त ऑपरेशन कर हिरासत में लिया (Several suspects detained by CID in Rajasthan) है. तीन चरणों में चले इस ऑपरेशन संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखी गई.

CID Joint Operation
CID Joint Operation
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 11:45 PM IST

जयपुर. राज्य विशेष शाखा जयपुर, सीआईडी जोन जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर ने एक संयुक्त ऑपरेशन (CID Joint Operation) चलाकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी व पाक इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स के संपर्क में आए 36 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.

डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा के निर्देश पर ऑपरेशन सरहद चलाकर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस की ओर से 3 चरणों में इस पूरे ऑपरेशन को चलाया गया. ऑपरेशन के पहले चरण के अंतर्गत जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर के छावनी व उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले ऐसे लोगों की पहचान की गई जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में हैं या आ सकते हैं. ऑपरेशन के दूसरे चरण में ऐसे संदिग्ध लोगों पर टेक्निकल व अन्य माध्यमों से लगातार निगरानी रखी गई और ठोस जानकारी जुटाई गई.

पढ़ें: बॉर्डर पर तेज धमाके की बीएसएफ और पुलिस ने की पुष्टि, हरकत में आईं में खुफिया एजेंसियां

ऑपरेशन के तीसरे चरण में 36 से अधिक संदिग्ध लोगों को जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर के इंटेरोगेशन सेंटर में बुलाकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान तमाम संदिग्ध लोगों के पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स के संपर्क में होने की पुख्ता जानकारी मिली है. इसके साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को सीज कर जांच के लिए एफएसएल जयपुर भिजवाया गया है. संदिग्ध लोगों से हुई पूछताछ में प्राप्त तथ्यों और तकनीकी विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर विधिक राय प्राप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. राज्य विशेष शाखा जयपुर, सीआईडी जोन जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर ने एक संयुक्त ऑपरेशन (CID Joint Operation) चलाकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी व पाक इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स के संपर्क में आए 36 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.

डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा के निर्देश पर ऑपरेशन सरहद चलाकर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस की ओर से 3 चरणों में इस पूरे ऑपरेशन को चलाया गया. ऑपरेशन के पहले चरण के अंतर्गत जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर के छावनी व उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले ऐसे लोगों की पहचान की गई जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में हैं या आ सकते हैं. ऑपरेशन के दूसरे चरण में ऐसे संदिग्ध लोगों पर टेक्निकल व अन्य माध्यमों से लगातार निगरानी रखी गई और ठोस जानकारी जुटाई गई.

पढ़ें: बॉर्डर पर तेज धमाके की बीएसएफ और पुलिस ने की पुष्टि, हरकत में आईं में खुफिया एजेंसियां

ऑपरेशन के तीसरे चरण में 36 से अधिक संदिग्ध लोगों को जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर के इंटेरोगेशन सेंटर में बुलाकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान तमाम संदिग्ध लोगों के पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स के संपर्क में होने की पुख्ता जानकारी मिली है. इसके साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को सीज कर जांच के लिए एफएसएल जयपुर भिजवाया गया है. संदिग्ध लोगों से हुई पूछताछ में प्राप्त तथ्यों और तकनीकी विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर विधिक राय प्राप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.