ETV Bharat / city

सेवा सप्ताह कार्यक्रम के आखिरी दिन प्रबुद्धजन सरकार और पीएम के कार्यों पर करेंगे व्याख्यान - lecture held on the works of modi government

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की तरफ से चलाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के आखिरी दिन यानी 20 सितंबर को प्रदेश भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से समाज के प्रबुद्धजन केंद्र सरकार और पीएम मोदी के फैसलों पर व्याख्यान देंगे. इस कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को सतीश पूनिया ने किया.

seva saptah campaign,  satish poonia latest news
सेवा सप्ताह कार्यक्रम के आखिरी दिन प्रबुद्धजन सरकार और पीएम के कार्यों पर करेंगे व्याख्यान
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 2:23 AM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम के अंतर्गत 20 सितंबर को होने वाली वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के पोस्टर का विमोचन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने किया. प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि इस वर्चुअल काॅन्फ्रेंस में समाज के प्रबुद्धजन भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं से भाजपा के अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव के माध्यम से जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं केंद्र सरकार द्वारा लिए गए साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णयों पर व्याख्यान देंगे.

पढे़ं: कृषि विधेयकों से किसान होगा मजबूत, कांग्रेस पर्दे के पीछे से खेल रही है घिनौना खेल: सतीश पूनिया

दाधीच ने बताया कि भाजपा राजस्थान के इस वर्चुअल संवाद में मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी संवित सोमगिरी, महंत श्री लालेश्वर महादेव मंदिर बीकानेर, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल विशंभर सिंह, एशियाड पदक विजेता अपने विचार रखेंगे. यह वर्चुअल काॅन्फ्रेंस भाजपा राजस्थान के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से 20 सितंबर को शाम 4 बजे लाइव की जाएगी.

किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

मोदी सरकार ने पिछले दिनों कृषि से संबंधित तीन विधेयकों को लोकसभा से पास करवाया है. जिसके लिए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र मीणा शेखपुरा ने पीएम मोदी, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को धन्यवाद दिया. शेखपुरा ने कहा कि संसद से कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक एवं आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक पारित होना ऐतिहासिक है, इन विधेयकों से किसानों की आय तेजी से बढ़ेगी.

शेखपुरा ने कहा कि इन तीनों विधेयक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को और अधिक सुविधाएं देने का प्रयास किया है, जिससे किसान अपनी फसल को आसानी से कहीं भी और अपने द्वारा निर्धारित दामों पर बेच सकता है, जिससे किसान बिचौलियों के शोषण से भी मुक्त होगा. उन्होंने कहा कि इन तीनों विधेयक से किसान सशक्त होगा.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम के अंतर्गत 20 सितंबर को होने वाली वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के पोस्टर का विमोचन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने किया. प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि इस वर्चुअल काॅन्फ्रेंस में समाज के प्रबुद्धजन भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं से भाजपा के अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव के माध्यम से जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं केंद्र सरकार द्वारा लिए गए साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णयों पर व्याख्यान देंगे.

पढे़ं: कृषि विधेयकों से किसान होगा मजबूत, कांग्रेस पर्दे के पीछे से खेल रही है घिनौना खेल: सतीश पूनिया

दाधीच ने बताया कि भाजपा राजस्थान के इस वर्चुअल संवाद में मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी संवित सोमगिरी, महंत श्री लालेश्वर महादेव मंदिर बीकानेर, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल विशंभर सिंह, एशियाड पदक विजेता अपने विचार रखेंगे. यह वर्चुअल काॅन्फ्रेंस भाजपा राजस्थान के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से 20 सितंबर को शाम 4 बजे लाइव की जाएगी.

किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

मोदी सरकार ने पिछले दिनों कृषि से संबंधित तीन विधेयकों को लोकसभा से पास करवाया है. जिसके लिए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र मीणा शेखपुरा ने पीएम मोदी, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को धन्यवाद दिया. शेखपुरा ने कहा कि संसद से कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक एवं आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक पारित होना ऐतिहासिक है, इन विधेयकों से किसानों की आय तेजी से बढ़ेगी.

शेखपुरा ने कहा कि इन तीनों विधेयक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को और अधिक सुविधाएं देने का प्रयास किया है, जिससे किसान अपनी फसल को आसानी से कहीं भी और अपने द्वारा निर्धारित दामों पर बेच सकता है, जिससे किसान बिचौलियों के शोषण से भी मुक्त होगा. उन्होंने कहा कि इन तीनों विधेयक से किसान सशक्त होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.