ETV Bharat / city

लुटेरी मिसेज इंडिया राजस्थान का शातिराना अंदाज: 2019 में खिताब जीतने के बाद पति संग व्यापारी से ऐसे शुरू की ब्लैकमेलिंग - राजस्थान पुलिस

पूर्व मिसेज इंडिया राजस्थान (Mrs. India Rajasthan) प्रियंका चौधरी के हनी ट्रैप (Honey Trap) मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. प्रियंका ने साल 2019 में मिसेज इंडिया राजस्थान का खिताब जीतने के बाद अपने पति के साथ मिलकर व्यापारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.

jaipur police,  Honey trap,  shyam nagar,  jaipur,  Mrs India Rajasthan,  Honey trap case,  Sensational disclosure,  Sensational disclosure in Honey trap case,  Rajasthan Police,  Rape Case,  हनी ट्रैप, सनसनीखेज खुलासा,  जयपुर पुलिस,  जयपुर समाचार,  राजस्थान पुलिस,  बलात्कार का मामला
आरो​पी पूर्व मिसेज इंडिया राजस्थान प्रियंका चौधरी
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 7:38 PM IST

जयपुर. राजधानी के एक व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने के मामले में सुर्खियों में आई पूर्व मिसेज इंडिया राजस्थान (Mrs. India Rajasthan) प्रियंका चौधरी के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. प्रियंका चौधरी ने साल 2019 में मिसेज इंडिया राजस्थान का खिताब जीतने के बाद अपने पति के साथ मिलकर व्यापारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.

दरअसल, प्रियंका ने राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में कार्यरत पति रामधन की धौंस दिखाकर व्यापारी को दुष्कर्म (Rape Case) के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी और रुपए ऐंठना शुरू कर दिया. व्यापारी से नई गाड़ी खरीदने के लिए प्रियंका और उसके पति ने 8.45 लाख रुपए हड़पे. इसके बाद 12 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर (Money Transfer) करवाए और वहीं पुरानी गाड़ी के लिए 3.40 लाख रुपए भी लिए.

हनी ट्रैप मामले में ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस की सियासत का हाल बेहाल,...इस गढ़ को बचाने की चुनौती

उसने अपनी दोनों बेटियों का ए​डमिशन जयपुर के नामी स्कूल में करवाया. अपनी दोनों बेटियों की स्कूल फीस के 5 लाख रुपए भी व्यापारी से जमा करवाए. इसके बाद व्यापारी से पोस्ट ऑफिस में 11.30 लाख रुपए की आरडी खुलवाई और 30 लाख रुपए के गहने प्रियंका ने खुद के लिए खरीदे. इसके बाद सुकन्या योजना के करीब 57 हजार रुपए भी व्यापारी से लेकर जमा करवाए. इस दौरान व्यापारी ने जब एक बार रुपए देने से मना किया तो उसके खिलाफ श्याम नगर थाने में प्रियंका द्वारा एक मामला दर्ज करवाया गया और व्यापारी पर रुपए जमा कराने के लिए दबाव बनाया. मान सम्मान के भय से व्यापारी ने प्रियंका को रुपए दे दिए और बाद में प्रियंका ने इस मामले में राजीनामा करा लिया.

व्यापारी की पत्नी को फंसाया अपने जाल में

प्रियंका चौधरी ने पति रामधन के साथ मिलकर व्यापारी की मजबूत आर्थिक स्थिति देखकर सबसे पहले व्यापारी की पत्नी को अपने जाल में फंसाया. जब व्यापारी की पत्नी से नजदीकियां बढ़ गईं, तो कहा कि जीजाजी के पास पैसों की कोई कमी नहीं है तो आप हमें मकान या फ्लैट खरीदने में आर्थिक सहायता प्रदान कर दीजिए. जिस पर व्यापारी की पत्नी ने व्यापारी से कहा कि हमारा कोई रिश्तेदार या अपना व्यक्ति पड़ोसी नहीं है, तो क्यों न प्रियंका और उसके पति को घर के पास ही कोई मकान या फ्लैट खरीद कर देने में मदद करें.

पढ़ें:डॉक्टर दंपती हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनुज गिरफ्तार, गाड़ी में बैठकर गर्लफ्रेंड से मिलने आ रहा था भरतपुर

पत्नी की सिफारिश पर व्यापारी ने प्रियंका को 64 लाख रुपए का एक फ्लैट खरीद कर दिया.बात जब रुपये अदा करने की आई तो प्रियंका और उसके पति ने किश्तों में अदा करने की बात कहकर कुछ चेक साइन करके व्यापारी को दे दिए. इसके बाद प्रियंका ने बेहद शातिराना दांव चला और व्यापारी को प्रेम जाल में फंसाना शुरू किया. व्यापारी को अकेले मिलने के लिए घर पर बुलाते हुए कहा कि आप हमेशा दीदी के साथ ही हमारे घर आते हो कभी अकेले भी आया करो. हुस्न के जाल में फांसकर व्यापारी से तकरीबन 15 लाख रुपए वुडन वर्क, एसी, कलर पेंट, पर्दे व साज-सज्जा के सामान के नाम पर भी ले लिए गए.

प्रियंका का मोबाइल और लैपटॉप उगलेगा राज

व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल कर 1.50 करोड़ रुपए, दो लग्जरी गाड़ी और 64 लाख रुपए का फ्लैट हड़पने वाली प्रियंका चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस प्रकरण में तेजी से जांच को आगे बढ़ा रही है. इस पूरे प्रकरण में प्रियंका के पति की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही प्रियंका का लैपटॉप और मोबाइल पुलिस ने जांच के लिए सीज किया है. प्रियंका व्हाट्सएप के जरिए ही व्यापारी से विभिन्न तरह की डिमांड करती थी. जिसके चलते उसके व्हाट्सएप चैट को रिकवर कर पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी. प्रियंका के मोबाइल और लैपटॉप को जांच के लिए एफएसएल मुख्यालय भेजा जाएगा.

प्लॉट दिलाने की आखिरी मांग से आजिज हुआ व्यापारी

अप्रैल 2021 में प्रियंका चौधरी ने व्यापारी को बदरवास वर्धमान नगर में 425 वर्ग मीटर का एक प्लॉट खरीद कर देने का दबाव बनाया. साथ ही यह कहा कि यदि वह यह प्लॉट खरीद कर नहीं देगा, तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराकर उसका व्यवसाय, सामाजिक मान-सम्मान सबकुछ तबाह कर देगी. उसके बाद 21 मई को प्रियंका ने व्यापारी के खिलाफ एक झूठी रिपोर्ट श्याम नगर थाने में दर्ज करवाई. बाद में प्रियंका और उसके पति से तंग आकर आखिरकार पीड़ित व्यापारी ने श्याम नगर थाने में 3 जून को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया.

जयपुर. राजधानी के एक व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने के मामले में सुर्खियों में आई पूर्व मिसेज इंडिया राजस्थान (Mrs. India Rajasthan) प्रियंका चौधरी के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. प्रियंका चौधरी ने साल 2019 में मिसेज इंडिया राजस्थान का खिताब जीतने के बाद अपने पति के साथ मिलकर व्यापारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.

दरअसल, प्रियंका ने राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में कार्यरत पति रामधन की धौंस दिखाकर व्यापारी को दुष्कर्म (Rape Case) के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी और रुपए ऐंठना शुरू कर दिया. व्यापारी से नई गाड़ी खरीदने के लिए प्रियंका और उसके पति ने 8.45 लाख रुपए हड़पे. इसके बाद 12 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर (Money Transfer) करवाए और वहीं पुरानी गाड़ी के लिए 3.40 लाख रुपए भी लिए.

हनी ट्रैप मामले में ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस की सियासत का हाल बेहाल,...इस गढ़ को बचाने की चुनौती

उसने अपनी दोनों बेटियों का ए​डमिशन जयपुर के नामी स्कूल में करवाया. अपनी दोनों बेटियों की स्कूल फीस के 5 लाख रुपए भी व्यापारी से जमा करवाए. इसके बाद व्यापारी से पोस्ट ऑफिस में 11.30 लाख रुपए की आरडी खुलवाई और 30 लाख रुपए के गहने प्रियंका ने खुद के लिए खरीदे. इसके बाद सुकन्या योजना के करीब 57 हजार रुपए भी व्यापारी से लेकर जमा करवाए. इस दौरान व्यापारी ने जब एक बार रुपए देने से मना किया तो उसके खिलाफ श्याम नगर थाने में प्रियंका द्वारा एक मामला दर्ज करवाया गया और व्यापारी पर रुपए जमा कराने के लिए दबाव बनाया. मान सम्मान के भय से व्यापारी ने प्रियंका को रुपए दे दिए और बाद में प्रियंका ने इस मामले में राजीनामा करा लिया.

व्यापारी की पत्नी को फंसाया अपने जाल में

प्रियंका चौधरी ने पति रामधन के साथ मिलकर व्यापारी की मजबूत आर्थिक स्थिति देखकर सबसे पहले व्यापारी की पत्नी को अपने जाल में फंसाया. जब व्यापारी की पत्नी से नजदीकियां बढ़ गईं, तो कहा कि जीजाजी के पास पैसों की कोई कमी नहीं है तो आप हमें मकान या फ्लैट खरीदने में आर्थिक सहायता प्रदान कर दीजिए. जिस पर व्यापारी की पत्नी ने व्यापारी से कहा कि हमारा कोई रिश्तेदार या अपना व्यक्ति पड़ोसी नहीं है, तो क्यों न प्रियंका और उसके पति को घर के पास ही कोई मकान या फ्लैट खरीद कर देने में मदद करें.

पढ़ें:डॉक्टर दंपती हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनुज गिरफ्तार, गाड़ी में बैठकर गर्लफ्रेंड से मिलने आ रहा था भरतपुर

पत्नी की सिफारिश पर व्यापारी ने प्रियंका को 64 लाख रुपए का एक फ्लैट खरीद कर दिया.बात जब रुपये अदा करने की आई तो प्रियंका और उसके पति ने किश्तों में अदा करने की बात कहकर कुछ चेक साइन करके व्यापारी को दे दिए. इसके बाद प्रियंका ने बेहद शातिराना दांव चला और व्यापारी को प्रेम जाल में फंसाना शुरू किया. व्यापारी को अकेले मिलने के लिए घर पर बुलाते हुए कहा कि आप हमेशा दीदी के साथ ही हमारे घर आते हो कभी अकेले भी आया करो. हुस्न के जाल में फांसकर व्यापारी से तकरीबन 15 लाख रुपए वुडन वर्क, एसी, कलर पेंट, पर्दे व साज-सज्जा के सामान के नाम पर भी ले लिए गए.

प्रियंका का मोबाइल और लैपटॉप उगलेगा राज

व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल कर 1.50 करोड़ रुपए, दो लग्जरी गाड़ी और 64 लाख रुपए का फ्लैट हड़पने वाली प्रियंका चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस प्रकरण में तेजी से जांच को आगे बढ़ा रही है. इस पूरे प्रकरण में प्रियंका के पति की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही प्रियंका का लैपटॉप और मोबाइल पुलिस ने जांच के लिए सीज किया है. प्रियंका व्हाट्सएप के जरिए ही व्यापारी से विभिन्न तरह की डिमांड करती थी. जिसके चलते उसके व्हाट्सएप चैट को रिकवर कर पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी. प्रियंका के मोबाइल और लैपटॉप को जांच के लिए एफएसएल मुख्यालय भेजा जाएगा.

प्लॉट दिलाने की आखिरी मांग से आजिज हुआ व्यापारी

अप्रैल 2021 में प्रियंका चौधरी ने व्यापारी को बदरवास वर्धमान नगर में 425 वर्ग मीटर का एक प्लॉट खरीद कर देने का दबाव बनाया. साथ ही यह कहा कि यदि वह यह प्लॉट खरीद कर नहीं देगा, तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराकर उसका व्यवसाय, सामाजिक मान-सम्मान सबकुछ तबाह कर देगी. उसके बाद 21 मई को प्रियंका ने व्यापारी के खिलाफ एक झूठी रिपोर्ट श्याम नगर थाने में दर्ज करवाई. बाद में प्रियंका और उसके पति से तंग आकर आखिरकार पीड़ित व्यापारी ने श्याम नगर थाने में 3 जून को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया.

Last Updated : Jun 13, 2021, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.