जयपुर. प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अधिकारी भूपेंद्र कुमार दक ने राजस्थान जेल महकमे के नए मुखिया के तौर पर शनिवार को पदभार संभाल लिया है. राज्य सरकार की ओर से बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भूपेंद्र कुमार दक को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रृंखला से महानिदेशक पुलिस वेतन श्रृंखला में पदोन्नत कर जेल महकमे के महानिदेशक का जिम्मा सौंपा गया था. पदभार संभालते ही जेल महकमे के नए मुखिया ने प्रदेश की जेलों में प्रतिबंधित सामग्री की रोकथाम और व्यवस्थाओं में सुधार के संकेत दिए हैं.
जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं
आईपीएस अधिकारी भूपेंद्र कुमार दक दौसा, झालावाड़, झुंझुनू, चित्तौड़गढ़, जोधपुर शहर और कोटा में एसपी रहे हैं. भूपेंद्र जयपुर, कोटा में आईजी रेंज का जिम्मा संभालने के साथ ही जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नर भी रहे हैं. एडीजी जेल के पद पर रहते हुए जेलों में सुधार का काम किया तो एडीजी एसीबी का जिम्मा संभालने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम कसी. उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए अब राज्य सरकार ने आईपीएस भूपेंद्र कुमार दक को डीजी जेल का जिम्मा सौंपा है.
पढ़ें: ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल की तैयारी, आज कल में आ सकती है IAS, IPS और RAS की जम्बो सूची
गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया
डीजी जेल भूपेंद्र कुमार दक ने शनिवार को जेल महानिदेशक कार्यालय में पदभार संभाला. इस मौके पर जेल महकमे के आलाधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यालय पहुंचने पर जेल अधिकारियों ने उनकी अगवानी की तो वहीं आरएसी टुकड़ी ने डीजी जेल भूपेंद्र कुमार दक को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. पदभार संभालने के बाद एडीजी जेल मालिनी अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी. जेल महकमे के अधिकारियों से मिलने के बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए.
जेल में प्रतिबंधित सामग्री रोकना होगी प्राथमिकता
डीजी जेल भूपेंद्र कुमार दक ने बताया कि जेलों की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर सराहनीय प्रयास किए जाएंगे. जेलों में मोबाइल फोन और अवैध मादक पदार्थ मिलने के कई मामले सामने आए हैं, जिनकी रोकथाम के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे. डीजी जेल भूपेंद्र कुमार दक ने प्रदेश की जेलों में सुधार और जेलों में पहुंच रही प्रतिबंधित सामग्री की सख्ती से रोकथान करने को प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि जेलों में सुधार की अभी और जरूरत है. अधिकारियों से इस सबंध में चर्चा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. जेल में बंद बंदियों के स्किल डपलपमेंट पर भी फोकस कर उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा. जेल ब्रेक की घटनाओं से सबक लेकर जेलों की सुरक्षा कड़ी की जाएगी.
प्रदेश में डीजी जेल राजीव दासोत 30 जून को रिटायर हो गए हैं. दासोत के रिटायर होने के बाद राज्य सरकार ने 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी भूपेंद्र कुमार दक को महानिदेशक पुलिस वेतन श्रृंखला में पदोन्नत कर जेल महकमे का जिम्मा सौंपा है.