ETV Bharat / city

जयपुरः दूसरों को बारिश और धूप से बचाने के लिए बेच रहे छाता - जयपुर हिन्दी खबर

जयपुर में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. आसमान में पूरे दिन काले बादल छाए रहते हैं. ये बादल कब बरस जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. इसलिए एहतियात के तौर पर जो लोग सड़कों पर निकलते हैं, वो अपने साथ छाता या रेनकोट जरूर ले लेते हैं. ऐसे में छाता बेचने वालों का रोजगार भी बदस्तूर चल रहा है. लेकिन यही बारिश इन छाता बेचने वालों के लिए परेशानी का सबब भी बनती है. उस वक्त फुटपाथ पर ताना हुआ तिरपाल ही इनका सहारा बनता है.

jaipur news, etv bharat hindi news
धूप से बचाने के लिए बेच रहे छाता
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 1:38 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 7:03 PM IST

जयपुर. राजधानी के जेएलएन रोड के फुटपाथ पर लगे सुंदर रंग-बिरंगे ये छाते बारिश के दिनों में लोगों की जरूरत में शुमार हो जाते हैं. 50 से लेकर 250 तक बिकने वाला छाता राहगीर के लिए तो बारिश से बचाव का साधन बनता है और इसे बेचने वालों के लिए दो वक्त की रोटी का. ये लोग भले ही छाते रंग-बिरंगे बेचते हो, लेकिन इनकी जिंदगी बैरंग है. इनके सिर पर ना तो छत है और ना ही ओट के लिए दीवार. है तो बस भूख जिसे मिटाने के लिए ये दिन-रात फुटपाथ पर छातों को बेचने के लिए बैठे रहते हैं. तमन्ना इनकी भी है कि किसी घर में रहे, लेकिन आखिर में तिरपाल ही इनकी छत और सहारा बनता है. ये तिरपाल ही इनका आशियाना होता है. इसी के नीचे इनका चूल्हा जलता है.

धूप से बचाने के लिए बेच रहे छाता

छाता बनाकर बेचने वाले रमेश ने बताया कि सीजन के अनुसार काम कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर लेते हैं. इन दिनों बारिश का सीजन होने के चलते छाता बनाकर बेच रहे हैं. परिवार में 7 लोग हैं और सभी एक तिरपाल के नीचे जिंदगी गुजर बसर करते हैं. बहुत तमन्ना है कि सिर पर भी छत हो, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं. वहीं 14 साल के सचिन ने बताया कि पैदा होने से लेकर अब तक छत के रूप में सिर्फ तिरपाल को ही देखा है. सचिन का मां प्रिया ने बताया कि छाता बेच करके जो कमाई होती है, उसी से रोटी पानी का गुजारा चलता है. घर बार है नहीं बारिश में तिरपाल ही सहारा बनता है.

पढ़ेंः सोमवार से अनलॉक होंगे धार्मिक स्थल, 116 दिनों बाद बहेगी आस्था

बीते दिनों सरकार बचाने के लिए हर दिन होटल में तकरीबन 12 लाख रुपए खर्च कर दिए गए. ये सिलसिला करीब 34 दिन तक जारी रहा. जिसमें 4 करोड़ से ज्यादा का खर्च हुआ. शायद इस राशि में रमेश, सचिन और प्रिया जैसे ना जाने कितने गरीब लोगों को सिर पर छत मिल सकती थी. लेकिन प्रदेश के माननीय इन्हें छत देने के लिए खर्च करने को तैयार नहीं.

जयपुर. राजधानी के जेएलएन रोड के फुटपाथ पर लगे सुंदर रंग-बिरंगे ये छाते बारिश के दिनों में लोगों की जरूरत में शुमार हो जाते हैं. 50 से लेकर 250 तक बिकने वाला छाता राहगीर के लिए तो बारिश से बचाव का साधन बनता है और इसे बेचने वालों के लिए दो वक्त की रोटी का. ये लोग भले ही छाते रंग-बिरंगे बेचते हो, लेकिन इनकी जिंदगी बैरंग है. इनके सिर पर ना तो छत है और ना ही ओट के लिए दीवार. है तो बस भूख जिसे मिटाने के लिए ये दिन-रात फुटपाथ पर छातों को बेचने के लिए बैठे रहते हैं. तमन्ना इनकी भी है कि किसी घर में रहे, लेकिन आखिर में तिरपाल ही इनकी छत और सहारा बनता है. ये तिरपाल ही इनका आशियाना होता है. इसी के नीचे इनका चूल्हा जलता है.

धूप से बचाने के लिए बेच रहे छाता

छाता बनाकर बेचने वाले रमेश ने बताया कि सीजन के अनुसार काम कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर लेते हैं. इन दिनों बारिश का सीजन होने के चलते छाता बनाकर बेच रहे हैं. परिवार में 7 लोग हैं और सभी एक तिरपाल के नीचे जिंदगी गुजर बसर करते हैं. बहुत तमन्ना है कि सिर पर भी छत हो, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं. वहीं 14 साल के सचिन ने बताया कि पैदा होने से लेकर अब तक छत के रूप में सिर्फ तिरपाल को ही देखा है. सचिन का मां प्रिया ने बताया कि छाता बेच करके जो कमाई होती है, उसी से रोटी पानी का गुजारा चलता है. घर बार है नहीं बारिश में तिरपाल ही सहारा बनता है.

पढ़ेंः सोमवार से अनलॉक होंगे धार्मिक स्थल, 116 दिनों बाद बहेगी आस्था

बीते दिनों सरकार बचाने के लिए हर दिन होटल में तकरीबन 12 लाख रुपए खर्च कर दिए गए. ये सिलसिला करीब 34 दिन तक जारी रहा. जिसमें 4 करोड़ से ज्यादा का खर्च हुआ. शायद इस राशि में रमेश, सचिन और प्रिया जैसे ना जाने कितने गरीब लोगों को सिर पर छत मिल सकती थी. लेकिन प्रदेश के माननीय इन्हें छत देने के लिए खर्च करने को तैयार नहीं.

Last Updated : Sep 8, 2020, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.