ETV Bharat / city

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना में 1933 यात्रियों का चयन, 193 हवाई यात्रा से करेंगे पशुपतिनाथ के दर्शन - ETV Bharat Rajasthan news

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2022 को लेकर जयपुर जिले के वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों की लॉटरी मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने अपने आवास पर निकाली. जिसके तहत चयनित 1933 यात्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत तीर्थ यात्रा (1933 passengers will undertake pilgrimage) करेंगे. उन्होंने बताया कि 1933 यात्रियों में से 193 यात्री हवाई यात्रा और 1740 यात्री नि:शुक्ल रेल यात्रा के जरिए देश में स्थित तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे.

1933 passengers will undertake pilgrimage
लॉटरी निकालते शांति धारीवाल
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 8:42 PM IST

जयपुर. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2022 को लेकर जयपुर जिले की लॉटरी मंगलवार को जिला प्रभारी एवं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अपने निवास पर निकाली. लॉटरी के तहत चयनित 1933 यात्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत तीर्थ यात्रा (1933 passengers will undertake pilgrimage) करेंगे.

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2022 में आवेदन करने वाले लोग लंबे समय से लॉटरी निकलने का इंतजार कर रहे थे. पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा नहीं की गई थी. जयपुर जिले में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2022 को लेकर कुल 6761 आवेदन आए थे. जिनमें 11207 यात्री शामिल थे. मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने अपने निवास पर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की लॉटरी निकाली. लॉटरी के जरिए कुल 1933 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया है. इनमें से 193 यात्री हवाई यात्रा करेंगे और वे नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ के दर्शन करने जाएंगे. इसके अलावा 1740 लोग नि:शुल्क रेल यात्रा के जरिए देश में स्थित तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे.

पढ़ें: सितंबर से शुरू होगी "वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा", जून से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

जयपुर जिले के 1933 तीर्थ यात्रियों का चयन: लॉटरी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पहले जिला कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी वर्चुअल ही वीसी के जरिए जोड़ने वाले थे. लेकिन अंतिम समय में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के घर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में शांति धारीवाल ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की लॉटरी निकाली. धारीवाल ने कम्प्यूटर पर तैयार विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्लिक करते हुए जयपुर जिले से 1933 यात्रियों का अलग-अलग चयन किया. उन्होंने जिले से चयनित समस्त 1933 यात्रियों को निःशुल्क तीर्थयात्रा के लिए शुभकामना दी है.

193 यात्रियों को पशुपतिनाथ तीर्थ स्थल की यात्रा कराई जाएगी: सहायक आयुक्त-प्रथम देवस्थान आकाश रंजन ने बताया कि चयनित 193 तीर्थयात्रियों को पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से करवाई जाएगी. इसी प्रकार 1740 यात्रियों को रेल से रामेश्वरम-मदुरैई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओमकारेश्वर, गंगासागर (कोलकत्ता), कामाख्या (गुवाहटी), हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी.

जयपुर. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2022 को लेकर जयपुर जिले की लॉटरी मंगलवार को जिला प्रभारी एवं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अपने निवास पर निकाली. लॉटरी के तहत चयनित 1933 यात्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत तीर्थ यात्रा (1933 passengers will undertake pilgrimage) करेंगे.

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2022 में आवेदन करने वाले लोग लंबे समय से लॉटरी निकलने का इंतजार कर रहे थे. पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा नहीं की गई थी. जयपुर जिले में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2022 को लेकर कुल 6761 आवेदन आए थे. जिनमें 11207 यात्री शामिल थे. मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने अपने निवास पर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की लॉटरी निकाली. लॉटरी के जरिए कुल 1933 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया है. इनमें से 193 यात्री हवाई यात्रा करेंगे और वे नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ के दर्शन करने जाएंगे. इसके अलावा 1740 लोग नि:शुल्क रेल यात्रा के जरिए देश में स्थित तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे.

पढ़ें: सितंबर से शुरू होगी "वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा", जून से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

जयपुर जिले के 1933 तीर्थ यात्रियों का चयन: लॉटरी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पहले जिला कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी वर्चुअल ही वीसी के जरिए जोड़ने वाले थे. लेकिन अंतिम समय में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के घर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में शांति धारीवाल ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की लॉटरी निकाली. धारीवाल ने कम्प्यूटर पर तैयार विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्लिक करते हुए जयपुर जिले से 1933 यात्रियों का अलग-अलग चयन किया. उन्होंने जिले से चयनित समस्त 1933 यात्रियों को निःशुल्क तीर्थयात्रा के लिए शुभकामना दी है.

193 यात्रियों को पशुपतिनाथ तीर्थ स्थल की यात्रा कराई जाएगी: सहायक आयुक्त-प्रथम देवस्थान आकाश रंजन ने बताया कि चयनित 193 तीर्थयात्रियों को पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से करवाई जाएगी. इसी प्रकार 1740 यात्रियों को रेल से रामेश्वरम-मदुरैई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओमकारेश्वर, गंगासागर (कोलकत्ता), कामाख्या (गुवाहटी), हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.