ETV Bharat / city

जयपुर: प्रभारी सचिव ने लिया क्वॉरेंटाइन सेंटरों का जायजा, मरीजों ने सरकार और जिला प्रशासन का जताया आभार - क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

राजधानी के प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल अपने दो दिवसीय दौरे पर जयपुर में है. इस दौरान रविवार को उन्होंने जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने पूरे सेंटर में विभिन्न कार्यों के लिए लगाए गए अधिकारियों से भी फीडबैक लिया.

जयपुर समाचार, jaipur news
प्रभारी सचिव ने लिया क्वॉरेंटाइन सेंटरों का जायजा
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 10:55 PM IST

जयपुर. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद कोरोना की स्थिति की जानकारी के लिए प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रविवार को बगराना में जेडीए के राजीव आवास योजना स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे लोगों से बात करके उनका हालचाल पूछ उनके रोजगार के बारे में जानकारी हासिल की.

प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन व्यवस्था एवं गुणवत्ता, क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की सैंपल जांच संबंधित अन्य सुविधाओं के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से भी इन जानकारियों को पुख्ता किया. उन्होंने पूरे सेंटर में विभिन्न कार्यों के लिए लगाए गए अधिकारियों से भी फीडबैक लिया.

पढ़ें- सियासी घमासान के बीच CM गहलोत ने की आंदोलनरत किसान नेताओं से मुलाकात

सुबोध अग्रवाल ने सेंटर की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया और क्वॉरेंटाइन किए लोगों ने भी अग्रवाल के सामने तालियां बजाकर सरकार का अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद सुबोध अग्रवाल ने होटल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं जानी.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर मुख्य सचिव ने सभी प्रभारी सचिवों को जिले के दौरे करने के निर्देश दिए हैं. ताकि वे कोरोना की स्थिति का फीडबैक ले सकें. जिले के प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल भी दो दिन से जिले के दौरे पर है और कोरोना की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. शनिवार को भी सुबोध अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और आवश्यक निदेश दिए थे.

जयपुर. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद कोरोना की स्थिति की जानकारी के लिए प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रविवार को बगराना में जेडीए के राजीव आवास योजना स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे लोगों से बात करके उनका हालचाल पूछ उनके रोजगार के बारे में जानकारी हासिल की.

प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन व्यवस्था एवं गुणवत्ता, क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की सैंपल जांच संबंधित अन्य सुविधाओं के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से भी इन जानकारियों को पुख्ता किया. उन्होंने पूरे सेंटर में विभिन्न कार्यों के लिए लगाए गए अधिकारियों से भी फीडबैक लिया.

पढ़ें- सियासी घमासान के बीच CM गहलोत ने की आंदोलनरत किसान नेताओं से मुलाकात

सुबोध अग्रवाल ने सेंटर की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया और क्वॉरेंटाइन किए लोगों ने भी अग्रवाल के सामने तालियां बजाकर सरकार का अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद सुबोध अग्रवाल ने होटल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं जानी.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर मुख्य सचिव ने सभी प्रभारी सचिवों को जिले के दौरे करने के निर्देश दिए हैं. ताकि वे कोरोना की स्थिति का फीडबैक ले सकें. जिले के प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल भी दो दिन से जिले के दौरे पर है और कोरोना की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. शनिवार को भी सुबोध अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और आवश्यक निदेश दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.