जयपुर. झोटवाड़ा की रहने वाली बसंती खंडेलवाल के बेटे और बहू को पाबंद करने के बाद अब 80 साल की बसंती खंडेलवाल की देखभाल के लिए उसके घर में बुधवार शाम को सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं. एसडीएम ओम प्रभा के निर्देश के बाद यह कैमरे लगाए गए हैं. गुरुवार तक बसंती खंडेलवाल की देखभाल के लिए एक केयरटेकर की भी व्यवस्था कर दी जाएगी जो 24 घंटे उनकी देखभाल करेगी.
बता दें कि ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेकर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने एसडीएम ओम प्रभा को बुधवार सुबह बसंती खंडेलवाल के घर भेजा था. एसडीएम ओम प्रभा ने 80 साल की बसंती खंडेलवाल को संबल दिया और बेटे और बहू को सेवा के लिए पाबंद किया.
पढ़ें: जोधपुर में पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
जिला प्रशासन हर हफ्ते लेगा रिपोर्ट
एसडीएम ओम प्रभा निर्देश के बाद बसंती खंडेलवाल के घर पर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो उसके रहने के जगह को कवर करेंगे. इन सीसीटीवी कैमरे से बसंती खंडेलवाल की देखभाल पर नजर रखी जाएगी. खंडेलवाल समाज के लोग, पुलिस और एनजीओ इन सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी कि उनका बेटे और बहू उनकी सेवा सही ढंग से करते हैं या नहीं. जिला प्रशासन के पास भी सीसीटीवी फुटेज की हर हफ्ते रिपोर्ट जाएगी.
बेटे ने लिख कर दिया कि वह मां की करेगा सेवा
एसडीएम ओम प्रभा बुधवार शाम को भी बसंती खंडेलवाल के घर पहुंची. ओम प्रभा यह जांच करने गए थे कि बसंती खंडेलवाल के बेटे ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं या नहीं और उनकी सेवा कर रहे है या नही. बेटे गौरीशंकर ने मां बसंती खंडेलवाल की देखभाल के लिए दो सीसीटीवी कैमरे लगा दिए. साथ ही उसने लिख कर दिया है कि वह अपनी मां की सेवा पहले भी करता था और आगे भी करता रहेगा. वह अपने रिश्तेदार, पड़ोसियों और समाज के लोगों को अपनी मां से मिलने से नहीं रोकेगा. इस कागज पर बेटे गौरीशंकर, पड़ोसियों और समाज के लोगो ने हस्ताक्षर भी किए हैं.
पढ़ें: PM मोदी ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता दिया
ना फरमानी की तो होगी कानूनी कार्रवाई
एसडीएम ओम प्रभा ने कहा कि बसंती खंडेलवाल के बेटे गोरी शंकर ने अपनी मां की सेवा में कोताही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ओम प्रभा ने कहा कि बेटे द्वारा ना फरमानी करने पर वृद्धजन भरण पोषण-कानून के तहत बेटे के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इस दौरान खंडेलवाल वैश्य समाज संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष महेश कूलवाल, समाजसेवी अरविंद कूलवाल, जीवन फाउंडेशन के जुगल चौधरी, बसंती खंडेलवाल के पड़ोसी आदि मौजूद थे.
बसंती खंडेलवाल का कराया मेडिकल
बुधवार को बसंती खंडेलवाल का कांवटिया अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया. कांवटिया अस्पताल से बसंती खंडेलवाल को मेंटल हॉस्पिटल रेफर किया गया जहां उसकी जांच की गई. जांच में सामने आया कि बसंती मानसिक रूप से बीमार है और उसकी देखभाल करने की आवश्यकता है.