जयपुर. कोरोना संकट के चलते करीब दो साल बाद आज बुधवार से पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुले (School Open in Rajasthan) हैं. लंबे इंतजार के बाद बच्चे उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे. हालांकि, लंबे समय बाद स्कूल खुलने के कारण पहले दिन उपस्थिति कम रही. पहले दिन बच्चों का दिन भी मौज-मस्ती और दोस्तों से मेल-मुलाकात भरा रहा. जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था (Online education will continue in Rajasthan) जारी रहेगी.
दरअसल, कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आने के बाद सरकार ने आज बुधवार से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए पूरी क्षमता से स्कूल खोल दिए हैं. आज बच्चे नए उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे. स्कूल में कोविड संबंधी गाइड लाइन की पूरी तरह पालना करवाई जा रही है. मास्क लगाकर बच्चों को स्कूल में प्रवेश (Mask is must in Rajasthan School) दिया जा रहा है. स्कूलों में सेनेटाइजेशन व्यवस्था भी की गई है. अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है.
पढ़ें- अनलॉक हुआ राजस्थान :23 महीने बाद राजस्थान से हटी पाबंदियां, गृह विभाग की गाइड लाइन आज से लागू
बता दें कि इससे पहले 1 फरवरी को कक्षा 10 से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोली गई थी. इसके बाद कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों के लिए 10 फरवरी से स्कूल खोली गई थी. अब आज से पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोल दी गई हैं.
15 साल से कम उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं: अभी तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी है. ऐसे में स्कूल खुलने के साथ ही अभिभावकों को चिंता भी सताने लगी है. छोटे बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र भी लिखा है. कहा जा रहा है कि मार्च-अप्रैल में छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू करवाया जा सकता है.
बता दें कि कोरोना संकट के चलते मार्च 2020 में स्कूल बंद की गई थी. इसके बाद पिछले साल सितम्बर से नवंबर तक पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे. उस समय 50 फीसदी क्षमता के साथ ही स्कूल खोले गए थे. फिर कोरोना के आंकड़े बढ़े तो स्कूल बंद करने पड़े थे. अब आज दो साल बाद एक बार फिर पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोल दिए गए हैं.