जयपुर. जयपुर, जोधपुर और कोटा की नवसृजित 6 नगर निगमों के चुनावों की समय सीमा बढ़वाने के लिए राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका पेश की गई है. इस एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की खंडपीठ गुरुवार 8 अक्टूबर सुनवाई करेगी. राज्य सरकार की ओर से एसएलपी में कहा गया है कि प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित विकट हालात है. ऐसे में इन तीनों जगह के नगर निगमों में फिलहाल चुनाव कराया जाना संभव नहीं है. यदि चुनाव कराए गए तो संक्रमण काफी ज्यादा फैल सकता है.
ऐसे में इन जगह के नगर निगमों के चुनाव का स्थगित किया जाए. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने गत 29 सितंबर को राज्य सरकार के चुनाव टालने संबंधी प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया था. इस प्रार्थना पत्र में राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए चुनाव कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 तक कराने की मंजूरी मांगी थी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 2151 नए मामले, 16 मौत...संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,50,467
हालांकि हाईकोर्ट ने इससे पहले गत 18 मार्च को आदेश जारी कर इन नगर निगमों के चुनाव 17 अप्रैल से आगामी 6 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिए थे. वहीं अदालत ने 28 अप्रैल को इस अवधि को एक बार फिर 31 अगस्त तक बढ़ा दिया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के प्रार्थना पत्र पर गत 22 जुलाई को एक बार फिर चुनाव की तारीख बढ़ाते हुए 31 अक्टूबर तक चुनाव कराने को कहा था.