जयपुर. उत्तर प्रदेश में बस पॉलिटिक्स से गरमाई सियासत अब राजस्थान में बिजली पानी की बिल माफी तक पहुंच गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को ट्वीट पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर एक बार फिर सियासी हमला बोला है. पूनिया ने ट्वीट के जरिए लिखा कि प्रियंका जी अब एक पत्र अशोक गहलोत जी को भी लिख दो. बिजली और स्कूल फीस माफी को लेकर, केवल 3 महीने का माफ करवा दो.
-
.@priyankagandhi जी बस बस बहुत हो गया,मजदूर आपकी बस में बैठकर सुरक्षित पहुंच भी गये होंगे;अब एक पत्र बिजली, स्कूल फीस माफ़ी का @ashokgehlot51 जी को लिख दो;केवल तीन महीनों का माफ़ करवा दीजिये।@BJP4Rajasthan @BJP4India pic.twitter.com/OZ7BI0jSSO
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@priyankagandhi जी बस बस बहुत हो गया,मजदूर आपकी बस में बैठकर सुरक्षित पहुंच भी गये होंगे;अब एक पत्र बिजली, स्कूल फीस माफ़ी का @ashokgehlot51 जी को लिख दो;केवल तीन महीनों का माफ़ करवा दीजिये।@BJP4Rajasthan @BJP4India pic.twitter.com/OZ7BI0jSSO
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 22, 2020.@priyankagandhi जी बस बस बहुत हो गया,मजदूर आपकी बस में बैठकर सुरक्षित पहुंच भी गये होंगे;अब एक पत्र बिजली, स्कूल फीस माफ़ी का @ashokgehlot51 जी को लिख दो;केवल तीन महीनों का माफ़ करवा दीजिये।@BJP4Rajasthan @BJP4India pic.twitter.com/OZ7BI0jSSO
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 22, 2020
ये पढ़ें: पूनिया का पायलट पर पलटवार, कहा- संकट के समय प्रदेश कांग्रेस नेता दिल्ली दरबार को खुश करने में जुटे
ट्वीट में उन्होंने उत्तर प्रदेश में मीडिया में छपी प्रियंका गांधी के योगी सरकार से बिजली के बिल माफ करने की मांग से जुड़ी खबर की कटिंग भी लगाई है. साथ ही राजस्थान में 31 मई के बाद बिजली के बिल नहीं भरने वालों पर पेनल्टी लगाकर कनेक्शन काटे जाने से जुड़ी खबर की कटिंग भी पोस्ट की गई.
इस ट्वीट के जरिए पूनिया ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का ध्यान राजस्थान सरकार से भाजपा की ओर से की जा रही बिजली, पानी के बिलों को माफ करने की मांग की तरफ आकर्षित किया. क्योंकि अब कुछ इसी तरह की मांग प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की भाजपा शासित योगी सरकार से भी कर रही है. लिहाजा पूनिया ने इस ट्वीट के जरिए प्रियंका गांधी से राजस्थान की कांग्रेस सरकार से भी इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम उठाए जाने को लेकर तंज कसा है.