ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने जारी की जन सेवा कार्यों की स्मार्ट ई-बुक

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को 'सेवा ही संगठन' के अंतर्गत किए गए कार्यों के लिए स्मार्ट की बुक जारी की है. भाजपा राजस्थान प्रदेश संगठन द्वारा कोरोना काल में किए गए जन सेवा के कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वर्चुअल संबोधन में कहा था, उसे स्मार्ट बुक के पेज 9 पर क्लिक करके सुना जा सकेगा.

Rajasthan bjp smart e book, satish punia launch smart e book
सतीश पूनिया ने जारी की सेवा कार्यों की स्मार्ट ई बुक
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 7:50 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोरोना संक्रमण के दौरान भाजपा आमेर विधानसभा द्वारा ‘सेवा ही संगठन’ के अंतर्गत किए गए प्रमुख कार्यों की स्मार्ट ई-बुक जारी की है. इस बुक की विशेष बात यह है कि जिन कार्यक्रमों की फोटो इसमें दी गई है उसमें से कई फोटो ऐसी है, जिन पर क्लिक करते ही फेसबुक पर उस कार्यक्रम की पोस्ट और वीडियो खुल जाएगी. जहां से और विस्तृत जानकारी मिल सकेगी.

इस स्मार्ट ई-बुक में पहले पेज पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के चित्रों पर क्लिक करते ही उनसे संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है. भाजपा राजस्थान प्रदेश संगठन द्वारा कोरोना काल में किए गए जन सेवा के कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वर्चुअल संबोधन में कहा था, उसे स्मार्ट बुक के पेज 9 पर क्लिक करके सुना जा सकेगा.

पढ़ें- जयपुर: सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ, लिखित समझौता लागू नहीं होने पर पटवारियों में रोष

वहीं, सतीश पूनिया से सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए स्मार्ट बुक में प्रत्येक पेज पर नीचे लिंक भी दिए गए हैं. पूनिया ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश संगठन के प्रमुख होने के नाते उनके समक्ष भी चुनौतियां कम नहीं थी. व्यस्त जिम्मेदारी और बढ़ते कोरोना संकट के बीच कार्यकर्ताओं और जनता का मनोबल बनाए रखना एक बड़ी चुनौती थी. जनसेवा के काम करने के लिए जोखिम को दरकिनार करते हुए लोगों ने सेवा के लिए प्रेरित किया और हम प्रदेश के लिए कार्य करने के साथ ही आमेर विधानसभा के लोगों की सेवा का संकल्प लेकर भी कार्य करते रहे.

पढ़ें- जयपुरः ग्रामीणों ने महंत के खिलाफ किया प्रदर्शन, मारपीट का आरोप

जहां अनेकों भामाशाहों और मैंने अपनी व्यक्तिगत पूंजी से विधायक कोष से भी भोजन, राशन से लेकर चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार का भरपूर प्रयास किया, जो निरंतर आज भी जारी है.

उन्होंने कहा कि शक्ति, भक्ति और सेवा की धरती राजस्थान में भी पीएम मोदी और जे पी नड्डा के आह्वान पर भाजपा के लाखों कार्यकर्ता संकट के समय ढाल बनकर जनता की मदद के लिए खड़े रहे और सेवा कार्यों का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया.

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोरोना संक्रमण के दौरान भाजपा आमेर विधानसभा द्वारा ‘सेवा ही संगठन’ के अंतर्गत किए गए प्रमुख कार्यों की स्मार्ट ई-बुक जारी की है. इस बुक की विशेष बात यह है कि जिन कार्यक्रमों की फोटो इसमें दी गई है उसमें से कई फोटो ऐसी है, जिन पर क्लिक करते ही फेसबुक पर उस कार्यक्रम की पोस्ट और वीडियो खुल जाएगी. जहां से और विस्तृत जानकारी मिल सकेगी.

इस स्मार्ट ई-बुक में पहले पेज पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के चित्रों पर क्लिक करते ही उनसे संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है. भाजपा राजस्थान प्रदेश संगठन द्वारा कोरोना काल में किए गए जन सेवा के कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वर्चुअल संबोधन में कहा था, उसे स्मार्ट बुक के पेज 9 पर क्लिक करके सुना जा सकेगा.

पढ़ें- जयपुर: सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ, लिखित समझौता लागू नहीं होने पर पटवारियों में रोष

वहीं, सतीश पूनिया से सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए स्मार्ट बुक में प्रत्येक पेज पर नीचे लिंक भी दिए गए हैं. पूनिया ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश संगठन के प्रमुख होने के नाते उनके समक्ष भी चुनौतियां कम नहीं थी. व्यस्त जिम्मेदारी और बढ़ते कोरोना संकट के बीच कार्यकर्ताओं और जनता का मनोबल बनाए रखना एक बड़ी चुनौती थी. जनसेवा के काम करने के लिए जोखिम को दरकिनार करते हुए लोगों ने सेवा के लिए प्रेरित किया और हम प्रदेश के लिए कार्य करने के साथ ही आमेर विधानसभा के लोगों की सेवा का संकल्प लेकर भी कार्य करते रहे.

पढ़ें- जयपुरः ग्रामीणों ने महंत के खिलाफ किया प्रदर्शन, मारपीट का आरोप

जहां अनेकों भामाशाहों और मैंने अपनी व्यक्तिगत पूंजी से विधायक कोष से भी भोजन, राशन से लेकर चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार का भरपूर प्रयास किया, जो निरंतर आज भी जारी है.

उन्होंने कहा कि शक्ति, भक्ति और सेवा की धरती राजस्थान में भी पीएम मोदी और जे पी नड्डा के आह्वान पर भाजपा के लाखों कार्यकर्ता संकट के समय ढाल बनकर जनता की मदद के लिए खड़े रहे और सेवा कार्यों का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.