जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार प्रदेश में विकास के नाम पर तो कुछ नहीं कर रही, बल्कि प्रदेश की भोली-भाली जनता को नए-नए तरीकों से लूटने का काम कर रही है. पिछले दरवाजे से सिक्योरिटी के नाम पर विद्युत विभाग द्वारा एक बड़ी राशि उपभोक्ताओं से वसूल की जा रही है.विद्युत विभाग इसके माध्यम से निश्चित रूप से एक बड़ी राशि एकत्रित करेगा.
इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को भी नहीं है। लेकिन धीरे-धीरे इसकी चर्चा जन चर्चा बनी है. सरकार और विभाग को इस पर निश्चित रूप से संज्ञान लेना चाहिए. इसी प्रकार फ्यूल चार्ज के नाम पर कृषि कनेक्शनों पर 833 रुपये की सब्सिडी होती थी, जो सीधे-सीधे बिल माफ के रूप में होती थी. लेकिन, इसे खातों में देने की बात सरकार करती है.यह उपभोक्ताओं पर बड़ी मार है, इसका निराकरण भी सरकार को करना चाहिए.
कर्जे में डूबी डिस्कॉम अपना आर्थिक भार कम करने के लिए आम बिजली उपभोक्ताओं पर सिक्योरिटी राशि के नाम पर आर्थिक भार डाल रही है. जयपुर शहर में ही हजारों बिजली उपभोक्ताओं को इस प्रकार के नोटिस भी जारी किए गए हैं.
सरकारी विभागों से बिजली का बिल भुगतान डिस्कॉम को नहीं मिल पाता और जयपुर डिस्कॉम ने अपना आर्थिक भार कम करने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली के बिल के साथ एक हजार से लेकर 10 हजार तक अतिरिक्त सिक्योरिटी राशि जमा कराने का भी नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है.
हालांकि, बिजली का कनेक्शन देते समय भी डिस्कॉम उपभोक्ताओं से सिक्योरिटी राशि वसूल कर लेता है. इसके बाद उपभोक्ता जितनी बिजली यूनिट उपभोग करता है. उसके अनुसार भुगतान और शुल्क भी जमा कराता है. इसके बावजूद भी अतिरिक्त सिक्योरिटी राशि मांगी जा रही है.