ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर को लिखा पत्र...किया ये आग्रह - पूनिया का जावड़ेक से आग्रह

अलवर के रामगढ़ में निजी जमीन पर लगे हुए पेड़ों को अवैध रूप से काटने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए पूनिया ने आग्रह किया है कि पर्यावरण मंत्रालय राज्य सरकार को आवश्यक नियम अनुसार कार्रवाई के लिए निर्देशित करे.

union environment minister prakash javadekar
सतीश पूनिया की चिट्ठी
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 8:46 PM IST

जयपुर. अलवर में पेडों की अवैध रूप से कटाई को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है. पत्र के साथ एक ज्ञापन की कॉपी भी संलग्न की गई, जो पूनिया को एसके पारीक अधिकृत प्रतिनिधि डाटा ग्रुप अलवर से प्राप्त हुआ है. पूनिया के अनुसार इस ज्ञापन के जरिए उन्हें पता चला कि अलवर जिले के रामगढ़ तहसील में श्री भगवती फर्म डाटा ग्रुप से असामाजिक तत्वों द्वारा 27 और 28 दिसंबर व 6 और 8 जनवरी को सवा दो लाख सफेदा, नीम, कीकर और शीशम के पेड़ जिनका बाजार मूल्य 3 करोड़ 30 लाख रुपये है की अवैध रूप से कटाई कर ले जाया गया.

उन्होंने पत्र में लिखा कि ज्ञापन के माध्यम से मेरी जानकारी में लाया गया कि रामगढ़ तहसील के बांधोली, गुर्जरपुर, शेरपुर, बिजवा गांव से लगते श्री भगवती फर्म टाटा ग्रुप की 400 बीघा भूमि पर सोशल फॉरेस्ट्री की गई थी. जिसमें सफेदा, नीम आदि पेड़ बड़ी मात्रा में लगे थे, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने बर्बरता पूर्वक इन पेड़ों की कटाई की, जिससे ग्रुप को तीन करोड़ 30 लाख रुपये की आर्थिक हानि हुई. साथ ही पर्यावरण को भी बड़ी क्षति पहुंची.

पढ़ें : शक्तावत के निधन के बाद 3 नहीं 4 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव...विधानसभा का अपशकुन बरकरार

पूनिया ने लिखा कि असामाजिक तत्वों के इस कृत्य से स्थानीय उद्यमियों में डर के भाव पनप रहे हैं. निजी जमीन पर लगे पेड़ों को भूमि मालिकों की इच्छा के बिना ही मनमाने तरीके से काटा जा रहा है. इसके संबंध में डाटा ग्रुप द्वारा पुलिस, स्थानीय प्रशासन को समय-समय पर जानकारी भी दी गई, लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन इन असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुए. पूनिया ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि प्रकरण में संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच हेतु आपके स्तर से राज्य सरकार को निर्देशित कराने का श्रम करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो और उद्यमियों के हितों की रक्षा की जा सके.

Copy of Memorandum
ज्ञापन की कॉपी

पूनिया ने ली मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार देर शाम पार्टी मुख्यालय में भाजपा के सभी अग्रिम मोर्चाों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक ली. बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहे. वहीं, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना सहित अन्य मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बैठक में शामिल रहे. इस दौरान मोर्चा को आगामी निकाय और उपचुनाव को लेकर जिम्मेदारियां बांटी गईं, साथ ही इन मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी को को लेकर भी बैठक में मंथन हुआ.

निकाय चुनाव के लिए बीजेपी आईटी विभाग की दूसरी वर्चुअल बैठक...

भाजपा आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं ने आगामी नगर निगम चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर वर्चुअल बैठक आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी और सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कौशिक ने ली. बैठक को भाजपा के प्रदेश मंत्री ने भी संबोधित किया. इसमें भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए, वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टी के प्रचार-प्रसार को प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिए गए.

जयपुर. अलवर में पेडों की अवैध रूप से कटाई को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है. पत्र के साथ एक ज्ञापन की कॉपी भी संलग्न की गई, जो पूनिया को एसके पारीक अधिकृत प्रतिनिधि डाटा ग्रुप अलवर से प्राप्त हुआ है. पूनिया के अनुसार इस ज्ञापन के जरिए उन्हें पता चला कि अलवर जिले के रामगढ़ तहसील में श्री भगवती फर्म डाटा ग्रुप से असामाजिक तत्वों द्वारा 27 और 28 दिसंबर व 6 और 8 जनवरी को सवा दो लाख सफेदा, नीम, कीकर और शीशम के पेड़ जिनका बाजार मूल्य 3 करोड़ 30 लाख रुपये है की अवैध रूप से कटाई कर ले जाया गया.

उन्होंने पत्र में लिखा कि ज्ञापन के माध्यम से मेरी जानकारी में लाया गया कि रामगढ़ तहसील के बांधोली, गुर्जरपुर, शेरपुर, बिजवा गांव से लगते श्री भगवती फर्म टाटा ग्रुप की 400 बीघा भूमि पर सोशल फॉरेस्ट्री की गई थी. जिसमें सफेदा, नीम आदि पेड़ बड़ी मात्रा में लगे थे, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने बर्बरता पूर्वक इन पेड़ों की कटाई की, जिससे ग्रुप को तीन करोड़ 30 लाख रुपये की आर्थिक हानि हुई. साथ ही पर्यावरण को भी बड़ी क्षति पहुंची.

पढ़ें : शक्तावत के निधन के बाद 3 नहीं 4 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव...विधानसभा का अपशकुन बरकरार

पूनिया ने लिखा कि असामाजिक तत्वों के इस कृत्य से स्थानीय उद्यमियों में डर के भाव पनप रहे हैं. निजी जमीन पर लगे पेड़ों को भूमि मालिकों की इच्छा के बिना ही मनमाने तरीके से काटा जा रहा है. इसके संबंध में डाटा ग्रुप द्वारा पुलिस, स्थानीय प्रशासन को समय-समय पर जानकारी भी दी गई, लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन इन असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुए. पूनिया ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि प्रकरण में संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच हेतु आपके स्तर से राज्य सरकार को निर्देशित कराने का श्रम करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो और उद्यमियों के हितों की रक्षा की जा सके.

Copy of Memorandum
ज्ञापन की कॉपी

पूनिया ने ली मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार देर शाम पार्टी मुख्यालय में भाजपा के सभी अग्रिम मोर्चाों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक ली. बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहे. वहीं, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना सहित अन्य मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बैठक में शामिल रहे. इस दौरान मोर्चा को आगामी निकाय और उपचुनाव को लेकर जिम्मेदारियां बांटी गईं, साथ ही इन मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी को को लेकर भी बैठक में मंथन हुआ.

निकाय चुनाव के लिए बीजेपी आईटी विभाग की दूसरी वर्चुअल बैठक...

भाजपा आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं ने आगामी नगर निगम चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर वर्चुअल बैठक आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी और सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कौशिक ने ली. बैठक को भाजपा के प्रदेश मंत्री ने भी संबोधित किया. इसमें भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए, वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टी के प्रचार-प्रसार को प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.