जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रदेश के 27 हजार राशन विक्रेताओं की समस्या का निवारण हेतु आग्रह किया है. डाॅ. पूनिया ने पत्र में लिखा कि राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता संघ, जिला शाखा झालावाड़ के जिला अध्यक्ष की ओर से विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन प्राप्त हुआ है, जिसकी छायाप्रति यथोचित कार्यवाही हेतु पत्र के साथ संलग्न है. डाॅ. पूनिया ने मुख्यमंत्री गहलोत से पत्र लिखकर आग्रह किया कि कार्यवाही से अवगत कराए जाने का श्रम करें.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. चूरू जिले में हुए गैंगवार एवं जयपुर के महावीर नगर स्थित जैन मन्दिर से अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी और चौकीदार पर हमले को लेकर पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के राज में प्रदेश में ना लोग सुरक्षित है, ना मन्दिर में भगवान सुरक्षित हैं, केवल अपराधी सुरक्षित हैं और उनके हौसले बुलंद हैं.
पढ़ें- कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है कि प्रदेश में अगली सरकार भाजपा की होगी: अरुण सिंह
डाॅ. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जनता पर रहम कीजिए और अपराधों की रोकथाम के लिए कोई उचित एवं ठोस कदम उठाइए. उन्होंने कहा कि आपने पूरी शक्ति केवल अपनी सरकार बचाने और जनकल्याणकारी केन्द्र सरकार की आलोचना में ही लगा रखी है.