जयपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ ही आज यानी सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन भी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने वसुंधरा राजे को ट्वीट के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वहीं गहलोत सरकार को अलवर के खेड़ली थाने में हुई घटना के लिए जमकर कोसा.
पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा, अलवर के खेड़ली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने गई एक महिला के साथ पुलिस कर्मी द्वारा दुष्कर्म करना, अपने आप में गहलोत सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोलता है. उन्होंने कहा, यह घटना प्रदेश सरकार के लिए भी डूब मरने की तरह है. पूनिया के अनुसार इस घटना की गूंज जहां पूरे देश में हो गई, वहीं सदन में भी सरकार से इसके लिए जवाब मांगा जाएगा.
यह भी पढ़ें: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- वैक्सीन भारत की, इसमें राजनैतिक सोच गलत
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने इस मामले की संगठनात्मक रूप से जांच के लिए BJP महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग और महिला नेत्री अंजू मिश्रा को अलवर भेजा है. गर्ग और मिश्रा ने अलवर पहुंचकर पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की. अब इस पूरे मामले में चर्चा कर अपनी रिपोर्ट भी तैयार करेंगी, जिसे प्रदेश संगठन को सौंपा जाएगा.
यह भी पढ़ें: बेटी की बहादुरी पर गहलोत का तोहफा, 'वसुंधरा' की सब इंस्पेक्टर पद पर सीधी नियुक्ति
पूनिया ने ट्वीट के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उनके जन्मदिन की बधाई भी दी है. पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा, ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें. वहीं जयपुर ग्रामीण बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.