ETV Bharat / city

राजस्थान पॉलिटिकल ड्रामा के नायक और खलनायक दोनों कांग्रेस : पूनिया

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सोमवार को आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान की भाषा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आपत्ति जताई है. पूनिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए ऐसी भाषा का प्रयोग करना निंदनीय है.

Rajasthan BJP President Satish Poonia
सतीश पूनिया का बयान...
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 8:10 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सोमवार को आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान की भाषा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आपत्ति जताई है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति की इस प्रकार की भाषा को सुनकर अफसोस हुआ.

सतीश पूनिया का बयान...

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामा के नायक और खलनायक दोनों कांग्रेस है, लेकिन आरोप बीजेपी पर लगाए जा रहे हैं. इस दौरान पूनिया ने यह भी कहा कि 10 दिन से ज्यादा हो गए, पूरी सरकार और कांग्रेस विधायक होटल में मौज-मस्ती में व्यस्त हैं. पूनिया ने कहा कि वहां कोई फुटबॉल खेल रहा है, कोई कैरम, कोई फिल्में देख रहा है और हद तो तब हो गई जब वहां भी सोनिया गांधी को खुश करने के लिए कुछ विधायक इटालियन डिश बनाना सीख रहे थे.

पढ़ेंः हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक टली

जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान सतीश पूनिया ने गृह विभाग के नोटिफिकेशन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा यदि सीबीआई की सीधी जांच होती तो प्रदेश में लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप की असलियत सबके सामने आ जाती. पूनिया ने यह भी कहा कि प्रदेश में कोरोना का संकट विकराल रूप लेता जा रहा है. इन सबके बावजूद सरकार पांच सितारा होटल में मौज-मस्ती करने में व्यस्त है.

पढ़ेंः CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति

पूनिया ने कहा कि प्रदेश के लोगों को कोरोना के संकट के दौरान शादी में 50 से ज्यादा लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं मिलती और अंत्येष्टि में 20 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं मिलती. लेकिन होटल में सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियमों को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें पता चला है कि किसी व्यक्ति ने परिवाद भी कोर्ट के माध्यम से दर्ज किया है.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सोमवार को आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान की भाषा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आपत्ति जताई है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति की इस प्रकार की भाषा को सुनकर अफसोस हुआ.

सतीश पूनिया का बयान...

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामा के नायक और खलनायक दोनों कांग्रेस है, लेकिन आरोप बीजेपी पर लगाए जा रहे हैं. इस दौरान पूनिया ने यह भी कहा कि 10 दिन से ज्यादा हो गए, पूरी सरकार और कांग्रेस विधायक होटल में मौज-मस्ती में व्यस्त हैं. पूनिया ने कहा कि वहां कोई फुटबॉल खेल रहा है, कोई कैरम, कोई फिल्में देख रहा है और हद तो तब हो गई जब वहां भी सोनिया गांधी को खुश करने के लिए कुछ विधायक इटालियन डिश बनाना सीख रहे थे.

पढ़ेंः हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक टली

जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान सतीश पूनिया ने गृह विभाग के नोटिफिकेशन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा यदि सीबीआई की सीधी जांच होती तो प्रदेश में लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप की असलियत सबके सामने आ जाती. पूनिया ने यह भी कहा कि प्रदेश में कोरोना का संकट विकराल रूप लेता जा रहा है. इन सबके बावजूद सरकार पांच सितारा होटल में मौज-मस्ती करने में व्यस्त है.

पढ़ेंः CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति

पूनिया ने कहा कि प्रदेश के लोगों को कोरोना के संकट के दौरान शादी में 50 से ज्यादा लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं मिलती और अंत्येष्टि में 20 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं मिलती. लेकिन होटल में सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियमों को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें पता चला है कि किसी व्यक्ति ने परिवाद भी कोर्ट के माध्यम से दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.