ETV Bharat / city

बीजेपी प्रवक्ता ने RLP को बताया था कांग्रेस की 'B' टीम, पूनिया ने कहा- पता नहीं 'B' है या 'C' टीम लेकिन चुनाव लड़ने का हक सबको है - Rajasthan News

बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आरएलपी को कांग्रेस की 'बी' बताया था. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरएलपी को लेकर कहा कि वो कांग्रेस की 'बी' टीम है या 'सी' टीम पता नहीं, लेकिन लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का हक सबको है.

Rajasthan News,  RLP is the B team of Congress
आरएलपी कांग्रेस की बी टीम
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 5:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे आरएलपी को भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस की 'बी' टीम करार दिया था. लेकिन, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इससे शायद पूरी तरह इत्तेफाक नहीं रखते.

आरएलपी कांग्रेस की बी टीम

पढ़ें- उपचुनाव में RLP कांग्रेस की 'B' टीम के रूप में काम कर रही है: रामलाल शर्मा

यही कारण है कि जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आरएलपी कांग्रेस की 'बी' टीम है या 'सी' टीम यह तो पता नहीं, लेकिन लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का हक सबको है और वो अपनी मिजाज के हिसाब से चुनाव लड़ रहे हैं.

बीजेपी के सामने आरएलपी की कोई चुनौती नहीं है: पूनिया

पूनिया ने कहा कि मौजूदा उपचुनाव में बीजेपी के सामने आरएलपी की कोई चुनौती नहीं है. इससे पहले भाजपा के विधायक और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने 3 दिन पहले गुरुवार को मीडिया में बयान देकर आरएलपी को कांग्रेस की 'बी' टीम करार दिया था. साथ ही कहा था कि उपचुनाव में आरएलपी ने ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जो कांग्रेस को सूट कर रहे हैं.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता का बयान पार्टी का बयान माना जाता है. ऐसे में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का उसी मामले में बयान तो आया लेकिन पूरी तरह स्पष्ट नहीं. हालांकि, पूनिया पार्टी के प्रदेश के मुखिया हैं और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पूर्व में भाजपा की सहयोगी पार्टी रह चुकी है, शायद यही कारण है कि पूनिया आरएलपी को लेकर किसी भी प्रकार का विवादित बयान देने से बच रहे हैं.

जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे आरएलपी को भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस की 'बी' टीम करार दिया था. लेकिन, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इससे शायद पूरी तरह इत्तेफाक नहीं रखते.

आरएलपी कांग्रेस की बी टीम

पढ़ें- उपचुनाव में RLP कांग्रेस की 'B' टीम के रूप में काम कर रही है: रामलाल शर्मा

यही कारण है कि जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आरएलपी कांग्रेस की 'बी' टीम है या 'सी' टीम यह तो पता नहीं, लेकिन लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का हक सबको है और वो अपनी मिजाज के हिसाब से चुनाव लड़ रहे हैं.

बीजेपी के सामने आरएलपी की कोई चुनौती नहीं है: पूनिया

पूनिया ने कहा कि मौजूदा उपचुनाव में बीजेपी के सामने आरएलपी की कोई चुनौती नहीं है. इससे पहले भाजपा के विधायक और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने 3 दिन पहले गुरुवार को मीडिया में बयान देकर आरएलपी को कांग्रेस की 'बी' टीम करार दिया था. साथ ही कहा था कि उपचुनाव में आरएलपी ने ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जो कांग्रेस को सूट कर रहे हैं.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता का बयान पार्टी का बयान माना जाता है. ऐसे में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का उसी मामले में बयान तो आया लेकिन पूरी तरह स्पष्ट नहीं. हालांकि, पूनिया पार्टी के प्रदेश के मुखिया हैं और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पूर्व में भाजपा की सहयोगी पार्टी रह चुकी है, शायद यही कारण है कि पूनिया आरएलपी को लेकर किसी भी प्रकार का विवादित बयान देने से बच रहे हैं.

Last Updated : Apr 4, 2021, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.