जयपुर. श्रीगंगाननगर के सूरतगढ़ में नसबंदी के दौरान शारदा देवी और संतोष देवी की मौत को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने प्रदेश सरकार से दोषियों को तुरंत दंडित करने की मांग की है. पूनिया ने ट्वीट कर इस मामले में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि चिकित्सा प्रबंधन की ये बानगी है. इस मामले में भी अब तक लीपापोती हो रही है.
-
श्री@ashokgehlot51जी सूरतगढ़ में नसबन्दी के दौरान शारदा देवी और संतोष देवी की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है यह @RaghusharmaINC के चिकित्सा प्रबंधन की बानगी है,मामले में लीपा-पोती हो रही है, आपको तुरंत संज्ञान लेना चाहिए,घटना की जांच होकर दोषियों को दंडित करना चाहिए।@BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री@ashokgehlot51जी सूरतगढ़ में नसबन्दी के दौरान शारदा देवी और संतोष देवी की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है यह @RaghusharmaINC के चिकित्सा प्रबंधन की बानगी है,मामले में लीपा-पोती हो रही है, आपको तुरंत संज्ञान लेना चाहिए,घटना की जांच होकर दोषियों को दंडित करना चाहिए।@BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 5, 2020श्री@ashokgehlot51जी सूरतगढ़ में नसबन्दी के दौरान शारदा देवी और संतोष देवी की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है यह @RaghusharmaINC के चिकित्सा प्रबंधन की बानगी है,मामले में लीपा-पोती हो रही है, आपको तुरंत संज्ञान लेना चाहिए,घटना की जांच होकर दोषियों को दंडित करना चाहिए।@BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 5, 2020
वहीं, रविवार को पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की किसानों को संबल प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े पत्रों का विमोचन किया. पार्टी के प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, हनुमानगढ़ भाजपा किसान मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुशील गोदारा और हनुमानगढ़ भाजपा के जिला मंत्री हंसराज इस दौरान मौजूद रहे. प्रदेश महामंत्री मेघवाल ने बताया कि फसल बीमा को लेकर पत्रों का जो विमोचन कराया गया है उसे पीलीबंगा सहित हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर किसान जागरण यात्रा के दौरान वितरित किया जाएगा.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: नसबंदी के बाद 2 महिलाओं की हुई मौत, परिजनों का हंगामा
पीएम केयर में जारी है सहायता राशि देने का सिलसिला
कोरोना संकटकाल में बनाए गए प्रधानमंत्री केयर फंड में आमजन लगातार अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. राजस्थान ऑटो पार्ट्स व्यापार महासंघ जयपुर के अध्यक्ष प्रकाश माहेश्वरी और अन्य पदाधिकारियों के साथ पीएम केयर्स फंड में 1 लाख की राशि का चेक भेंट किया है. ये राशि का चेक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को सौंपा गया. वहीं रविवार को ही सिरोही के तेजराज सोलंकी ने पीएम केयर्स फंड में 51 हजार की राशि का योगदान देते हुए चेक पूनिया को सौंपा.