ETV Bharat / city

वर्चुअल सरकार और वर्चुअल मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड बनाएगी गहलोत सरकार : सतीश पूनिया - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आरोपों पर मुख्यमंत्री गहलोत ने पलटवार किया था. जिस पर अब सतीश पूनिया ने गहलोत पर तीखा प्रहार किया है. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को घर से बाहर निकलना चाहिए और जनता की सुध लेनी चाहिए.

सतीश पूनिया का बयान, statement of satish poonia
सतीश पूनिया का बयान
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 3:22 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आरोपों पर किए गए पलटवार के बाद सतीश पूनिया ने भी गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. पूनिया ने कहा है कि राजस्थान में वर्चुअल सरकार और वर्चुअल मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड यही गहलोत सरकार बनाएगी.

पढ़ेंः विपक्ष के आरोपों के बीच CM गहलोत ने कहा- जल्द मिलेगी प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को सहायता

सतीश पूनिया ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कहते हैं कि यदि मैं बाहर निकलूंगा तो लोग जुटेंगे और कोरोना का प्रोटोकॉल टूटेगा. जिससे मुझ पर ही प्रोटोकोल तोड़ने का आरोप लगाया जाएगा, लेकिन उनका यह लॉजिक सही नहीं है. क्योंकि गहलोत मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश के गृह विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

सतीश पूनिया ने गहलोत की सरकार को कहा वर्चुअल सरकार

पूनिया ने कहा कि जिस तरह राजस्थान में कानून व्यवस्था की हालत खराब हुई है ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे घर से बाहर निकले और लोगों की सुध ले. पूनिया ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से मुख्यमंत्री अपने घर से दफ्तर तक नहीं गए और इस दौरान प्रदेश में ऐसे कई बड़े घटनाक्रम और त्रासदी हुई, लेकिन प्रदेश के मुखिया ने लोगों का दुख दर्द नहीं जाना.

पढ़ेंः राहुल गांधी के बाद अब माकन-भंवर जितेंद्र समेत कांग्रेस के कई नेताओं का Twitter अकाउंट Lock

पूनिया ने कहा मौजूदा सरकार ही सबसे ज्यादा संक्रमण फैला रही है. पूनिया के अनुसार मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे बाहर निकले लोगों से मिले और उनका दुख दर्द बांटे वरना राजस्थान के इतिहास में वर्चुअल सरकार और वर्चुअल मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड भी बन जाएगा.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आरोपों पर किए गए पलटवार के बाद सतीश पूनिया ने भी गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. पूनिया ने कहा है कि राजस्थान में वर्चुअल सरकार और वर्चुअल मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड यही गहलोत सरकार बनाएगी.

पढ़ेंः विपक्ष के आरोपों के बीच CM गहलोत ने कहा- जल्द मिलेगी प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को सहायता

सतीश पूनिया ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कहते हैं कि यदि मैं बाहर निकलूंगा तो लोग जुटेंगे और कोरोना का प्रोटोकॉल टूटेगा. जिससे मुझ पर ही प्रोटोकोल तोड़ने का आरोप लगाया जाएगा, लेकिन उनका यह लॉजिक सही नहीं है. क्योंकि गहलोत मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश के गृह विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

सतीश पूनिया ने गहलोत की सरकार को कहा वर्चुअल सरकार

पूनिया ने कहा कि जिस तरह राजस्थान में कानून व्यवस्था की हालत खराब हुई है ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे घर से बाहर निकले और लोगों की सुध ले. पूनिया ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से मुख्यमंत्री अपने घर से दफ्तर तक नहीं गए और इस दौरान प्रदेश में ऐसे कई बड़े घटनाक्रम और त्रासदी हुई, लेकिन प्रदेश के मुखिया ने लोगों का दुख दर्द नहीं जाना.

पढ़ेंः राहुल गांधी के बाद अब माकन-भंवर जितेंद्र समेत कांग्रेस के कई नेताओं का Twitter अकाउंट Lock

पूनिया ने कहा मौजूदा सरकार ही सबसे ज्यादा संक्रमण फैला रही है. पूनिया के अनुसार मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे बाहर निकले लोगों से मिले और उनका दुख दर्द बांटे वरना राजस्थान के इतिहास में वर्चुअल सरकार और वर्चुअल मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड भी बन जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.