जयपुर. बारां के निपानिया के किसान अमृत लाल मीणा की मौत पर सियासत गरमा गई है. बता दें कि किसान मीणा की मौत मंडी में टोकन की लाइन में गश खाकर गिरने से हुई थी. ऐसे में भाजपा नेता अब इस मामले में प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मौत के पीछे किसकी जिम्मेदारी है सवाल पूछा है.
-
.@ashokgehlot51जी की सरकार कह रही है कि किसानों की फसलों की व्यवस्थित खरीद हो रही है तो निपानिया(बारां)के अमृतलाल मीणा की मौत मंडी में टोकन की लाईन में गश खाकर गिरने से क्यूँ हुई?कौन जिम्मेदार?कितना मुआवजा?जवाब दे बहरी सरकार?#अशोक_गहलोत_कुछ_तो_करो_ना @BJP4Rajasthan @BJP4India
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@ashokgehlot51जी की सरकार कह रही है कि किसानों की फसलों की व्यवस्थित खरीद हो रही है तो निपानिया(बारां)के अमृतलाल मीणा की मौत मंडी में टोकन की लाईन में गश खाकर गिरने से क्यूँ हुई?कौन जिम्मेदार?कितना मुआवजा?जवाब दे बहरी सरकार?#अशोक_गहलोत_कुछ_तो_करो_ना @BJP4Rajasthan @BJP4India
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 21, 2020.@ashokgehlot51जी की सरकार कह रही है कि किसानों की फसलों की व्यवस्थित खरीद हो रही है तो निपानिया(बारां)के अमृतलाल मीणा की मौत मंडी में टोकन की लाईन में गश खाकर गिरने से क्यूँ हुई?कौन जिम्मेदार?कितना मुआवजा?जवाब दे बहरी सरकार?#अशोक_गहलोत_कुछ_तो_करो_ना @BJP4Rajasthan @BJP4India
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 21, 2020
पूनिया ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सरकार कहती है कि किसानों की फसलों की व्यवस्थित खरीद हो रही है. लेकिन अमृत लाल मीणा की मौत मंडी में टोकन की लाइन में गश खाकर गिरने से फिर क्यों हुई? पूनिया ने कहा है कि इसका जिम्मेदार कौन है और कितना मुआवजा मिलेगा, जवाब दे बहरी सरकार.
इससे पहले भाजपा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी ट्वीट कर यह मामला उठाया था और मृतक परिवार को मुआवजा और आशीष को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी की थी. वहीं खरीद केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुधारने को भी लिखा था.