ETV Bharat / city

जयपुरः मंडी में किसान की मौत के मामले में सियासत तेज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने खड़े किए सवाल - Gehlot Government News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को ट्वीट कर बारां के निपनिया के किसान की मौत पर प्रदेश सरकार से सवाल पूछा है. पूनिया ने ट्वीट कर लिखा है कि इस मौत का जिम्मेदार कौन है और कितना मुआवजा मिलेगा, जवाब दे बहरी सरकार?

सतीश पूनिया, Farmer death case,  Satish punia news
सतीश पूनिया
author img

By

Published : May 21, 2020, 5:58 PM IST

जयपुर. बारां के निपानिया के किसान अमृत लाल मीणा की मौत पर सियासत गरमा गई है. बता दें कि किसान मीणा की मौत मंडी में टोकन की लाइन में गश खाकर गिरने से हुई थी. ऐसे में भाजपा नेता अब इस मामले में प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मौत के पीछे किसकी जिम्मेदारी है सवाल पूछा है.

  • .@ashokgehlot51जी की सरकार कह रही है कि किसानों की फसलों की व्यवस्थित खरीद हो रही है तो निपानिया(बारां)के अमृतलाल मीणा की मौत मंडी में टोकन की लाईन में गश खाकर गिरने से क्यूँ हुई?कौन जिम्मेदार?कितना मुआवजा?जवाब दे बहरी सरकार?#अशोक_गहलोत_कुछ_तो_करो_ना @BJP4Rajasthan @BJP4India

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूनिया ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सरकार कहती है कि किसानों की फसलों की व्यवस्थित खरीद हो रही है. लेकिन अमृत लाल मीणा की मौत मंडी में टोकन की लाइन में गश खाकर गिरने से फिर क्यों हुई? पूनिया ने कहा है कि इसका जिम्मेदार कौन है और कितना मुआवजा मिलेगा, जवाब दे बहरी सरकार.

पढ़ें- 'राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विज्ञापनों में खर्च होने वाली राशि कोरोना पीड़ित मजदूरों की मदद में लगाएगी कांग्रेस'

इससे पहले भाजपा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी ट्वीट कर यह मामला उठाया था और मृतक परिवार को मुआवजा और आशीष को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी की थी. वहीं खरीद केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुधारने को भी लिखा था.

जयपुर. बारां के निपानिया के किसान अमृत लाल मीणा की मौत पर सियासत गरमा गई है. बता दें कि किसान मीणा की मौत मंडी में टोकन की लाइन में गश खाकर गिरने से हुई थी. ऐसे में भाजपा नेता अब इस मामले में प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मौत के पीछे किसकी जिम्मेदारी है सवाल पूछा है.

  • .@ashokgehlot51जी की सरकार कह रही है कि किसानों की फसलों की व्यवस्थित खरीद हो रही है तो निपानिया(बारां)के अमृतलाल मीणा की मौत मंडी में टोकन की लाईन में गश खाकर गिरने से क्यूँ हुई?कौन जिम्मेदार?कितना मुआवजा?जवाब दे बहरी सरकार?#अशोक_गहलोत_कुछ_तो_करो_ना @BJP4Rajasthan @BJP4India

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूनिया ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सरकार कहती है कि किसानों की फसलों की व्यवस्थित खरीद हो रही है. लेकिन अमृत लाल मीणा की मौत मंडी में टोकन की लाइन में गश खाकर गिरने से फिर क्यों हुई? पूनिया ने कहा है कि इसका जिम्मेदार कौन है और कितना मुआवजा मिलेगा, जवाब दे बहरी सरकार.

पढ़ें- 'राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विज्ञापनों में खर्च होने वाली राशि कोरोना पीड़ित मजदूरों की मदद में लगाएगी कांग्रेस'

इससे पहले भाजपा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी ट्वीट कर यह मामला उठाया था और मृतक परिवार को मुआवजा और आशीष को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी की थी. वहीं खरीद केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुधारने को भी लिखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.