ETV Bharat / city

Congress protest against ED: पूनिया ने कांग्रेस को बताया चोर, कहा-उन्हें खुद के घर छापा पड़ने का डर सता रहा - ETV bharat rajasthan News

सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस नेता मंगलवार को (Satish Poonia on Congress Protest against ED) शहीद स्मारक पर सत्याग्रह कर रहे हैं. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता संवैधानिक संस्था प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें देश की संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए.

Satish Poonia on Congress Protest
बीजेपी ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 4:14 PM IST

जयपुर. बीजेपी ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेता पर कहा कि उन्हें अपने यहां भी छापा पड़ने का डर सता रहा है. क्योंकि चोर ही सबसे पहले त्रिपाल बिछाता है, इसीलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं. पूनिया ने इआरसीपी पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक और मुख्यमंत्री के आरोपों का भी जवाब दिया.

रविवार को हुई ईआरसीपी मामले में सर्वदलीय बैठक को लेकर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल खड़े (Satish Poonia on Congress Protest against ED) किए. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल भाजपा नेताओं की आलोचना करने के लिए अवसर ढूंढते हैं, इसीलिए उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाने से पहले न तो उनसे चर्चा की गई न हीं नेता प्रतिपक्ष से. उन्होंने कहा कि उन्हें अंतिम समय में जानकारी दी गई जबकि सीएम को पता था कि वे वहां मौजूद नहीं हैं. पूनिया ने कहा कि यह बैठक मुख्यमंत्री ने केवल खानापूर्ति करने के लिए बुलाई थी.

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सतीश पूनिया का बयान

जनता से किए गए कमिटमेंट भी कांग्रेस ने पूरे नहीं किए: बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों में शामिल मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के हाल ही में आए बयान पर भी पुनिया ने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता से किया कमिटमेंट तो पूरा नहीं किया, फिर राजेंद्र गुढ़ा और अन्य विधायकों के साथ किया वादा (Unhappy Guda On Congress) कैसे पूरा करेंगे.

पढ़ें. Unhappy Guda On Congress: बोले मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा- कमिटमेंट अधूरा, विश्वास हिला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा और उनके साथियों को कांग्रेस में ऐसी क्या खुशबू आ रही थी जो वे कांग्रेस में शामिल होने गए. क्योंकि कांग्रेस न तो व्यवहार से और न ही नीतियों से किसी का भला कर सकती है. पंचायती राज मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने हाल ही में बयान दिया था कि जो कमिटमेंट उनके साथ सरकार और मुख्यमंत्री ने किया था, वो पूरा नहीं हो रहा है.

बीजेपी ओबीसी मोर्चा हाथ में लेगी ये अभियान: पूनिया ने मंगलवार को अजमेर रोड स्थित एक होटल में बीजेपी ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र को भी संबोधित किया. इस दौरान ओम प्रकाश भड़ाना ने मोर्चे के जरिए आगामी दिनों में चलाए जाने वाले अभियानों की कार्ययोजना भी रखी. पूनिया ने कहा कि मोर्चे अभी से मिशन 2023 में जुड़ जाए क्योंकि पार्टी में इनका विशेष महत्व है. ओबीसी मोर्चा आने वाले दिनों में जन आक्रोश रैली का आयोजन करेगा. साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक बड़ा टारगेट भी लिया गया है.

जयपुर. बीजेपी ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेता पर कहा कि उन्हें अपने यहां भी छापा पड़ने का डर सता रहा है. क्योंकि चोर ही सबसे पहले त्रिपाल बिछाता है, इसीलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं. पूनिया ने इआरसीपी पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक और मुख्यमंत्री के आरोपों का भी जवाब दिया.

रविवार को हुई ईआरसीपी मामले में सर्वदलीय बैठक को लेकर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल खड़े (Satish Poonia on Congress Protest against ED) किए. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल भाजपा नेताओं की आलोचना करने के लिए अवसर ढूंढते हैं, इसीलिए उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाने से पहले न तो उनसे चर्चा की गई न हीं नेता प्रतिपक्ष से. उन्होंने कहा कि उन्हें अंतिम समय में जानकारी दी गई जबकि सीएम को पता था कि वे वहां मौजूद नहीं हैं. पूनिया ने कहा कि यह बैठक मुख्यमंत्री ने केवल खानापूर्ति करने के लिए बुलाई थी.

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सतीश पूनिया का बयान

जनता से किए गए कमिटमेंट भी कांग्रेस ने पूरे नहीं किए: बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों में शामिल मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के हाल ही में आए बयान पर भी पुनिया ने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता से किया कमिटमेंट तो पूरा नहीं किया, फिर राजेंद्र गुढ़ा और अन्य विधायकों के साथ किया वादा (Unhappy Guda On Congress) कैसे पूरा करेंगे.

पढ़ें. Unhappy Guda On Congress: बोले मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा- कमिटमेंट अधूरा, विश्वास हिला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा और उनके साथियों को कांग्रेस में ऐसी क्या खुशबू आ रही थी जो वे कांग्रेस में शामिल होने गए. क्योंकि कांग्रेस न तो व्यवहार से और न ही नीतियों से किसी का भला कर सकती है. पंचायती राज मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने हाल ही में बयान दिया था कि जो कमिटमेंट उनके साथ सरकार और मुख्यमंत्री ने किया था, वो पूरा नहीं हो रहा है.

बीजेपी ओबीसी मोर्चा हाथ में लेगी ये अभियान: पूनिया ने मंगलवार को अजमेर रोड स्थित एक होटल में बीजेपी ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र को भी संबोधित किया. इस दौरान ओम प्रकाश भड़ाना ने मोर्चे के जरिए आगामी दिनों में चलाए जाने वाले अभियानों की कार्ययोजना भी रखी. पूनिया ने कहा कि मोर्चे अभी से मिशन 2023 में जुड़ जाए क्योंकि पार्टी में इनका विशेष महत्व है. ओबीसी मोर्चा आने वाले दिनों में जन आक्रोश रैली का आयोजन करेगा. साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक बड़ा टारगेट भी लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.