जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ईद के मुबारक मौके पर दिन की शुरुआत अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर में एक मुस्लिम परिवार के घर पहुंच कर उन्हें ईद की मुबारकबाद देकर की. पूनिया यहां करीब आधे घंटे बैठे और परिवार के तमाम सदस्यों से मुलाकात भी की.
बता दें कि इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आमेर के जालसू में कोरोना पॉजिटिव आने पर क्षेत्र के हालातों पर अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जालसू में हुई इस बैठक में स्थानीय पुलिस और मेडिकल टीम के सदस्यों के साथ कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर समीक्षा की गई.
पढ़ें- सूना पड़ा ख्वाजा का दर...800 साल में पहली बार नहीं हो पाई दरगाह में ईद की नमाज अदा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को जयपुर के श्याम नगर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. यहां पूनिया ने रक्तदान कर रहे युवाओं की हौसला अफजाई की. ये रक्तदान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के जन्मदिन पर लगाया गया था. इसके बाद पूनिया ने भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह बनवासा की ओर से आयिजित महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में भी शिरकत की.
कोरोना संकट काल के चलते कार्यक्रम में सीमित लोग ही पहुंचे और सोशल मीडिया व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाइव के जरिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी भाजपा की ओर से किया गया. कार्यक्रम में संघ प्रचारक लिंबाराम और भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहे.