ETV Bharat / city

उपचुनाव को लेकर बोले पूनिया- सरकार भले सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर ले, नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे - राजस्थान में उपचुनाव

राजस्थान में उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनावी तैयारियों में लग गई हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दावा किया है कि सरकार भले कितना धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लें, लेकिन परिणाम बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे.

statement of Satish Poonia, BJP state president Satish Poonia
उपचुनाव को लेकर बोले पूनिया
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 2:32 PM IST

जयपुर. उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनावी तैयारियों में लग गई हैं. टिकट बंटवारे को लेकर लगातार मंथन हो रहा है. साथ ही छोटे बड़े नेता क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दावा किया है कि सरकार भले कितना धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लें, लेकिन परिणाम बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे.

उपचुनाव को लेकर बोले पूनिया

इसके साथ ही टिकट बंटवारे को लेकर भी सतीश पूनिया ने साफ कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच से ही जो भी सबसे बेहतर और जिताऊ कार्यकर्ता करता होगा, उसे ही टिकट दिया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार उपचुनाव में अपनी तरफ से हर स्तर के हथकंडे अपना रही है, लेकिन कांग्रेस को समझना चाहिए कि जनता ने अब उन्हें नकार दिया है और इसका परिणाम सबके सामने है पिछले दिनों पंचायत चुनाव में जिस तरीके से कांग्रेस को जनता ने नकारा है, उसी उसी तरह से जनता उपचुनाव में भी कांग्रेस को नकारेगी.

उन्होंने कहा कि सरकार धनबल और सरकारी मशीनरी का चुनाव जीतने के लिए जमकर दुरुपयोग कर रही है, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस अपने ही फूट की वजह से हारेगी. सतीश पूनिया ने टिकट बंटवारे को लेकर भी साफ कर दिया कि टिकट उसी को दिया जाएगा, जो जिताऊ और जमीनी स्तर का कार्य करता होगा.

पढ़ें- लोकसभा में गूंजा रितिका पहलवान की आत्महत्या का मामला, सांसद बेनीवाल ने की CBI और न्यायिक जांच की मांग

उन्होंने कहा कि मैं खुद सभी उप चुनाव क्षेत्र का दौरा कर चुका हूं. नेता प्रतिपक्ष नेता प्रतिपक्ष भी दौरा कर रहे हैं. सभी से फीडबैक लिया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मैं चारों विधानसभा क्षेत्रों में कर आया हूं दौरा. नेता प्रतिपक्ष उप नेता और तीनों केंद्रीय मंत्री भी अलग-अलग क्षेत्रों में कर आए हैं. दौरा कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले लिया है. अब प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह से बैठकर चर्चा रविवार शाम अरुण सिंह की मौजूदगी में जयपुर में बैठक होगी. राजसमंद में किरण माहेश्वरी के परिजनों को टिकट देने के सवाल पर पूनिया बोले हमारे पास कार्यकर्ताओं की लंबी चौड़ी लिस्ट है, जो 21 होगा उसे टिकट देंगे.

जयपुर. उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनावी तैयारियों में लग गई हैं. टिकट बंटवारे को लेकर लगातार मंथन हो रहा है. साथ ही छोटे बड़े नेता क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दावा किया है कि सरकार भले कितना धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लें, लेकिन परिणाम बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे.

उपचुनाव को लेकर बोले पूनिया

इसके साथ ही टिकट बंटवारे को लेकर भी सतीश पूनिया ने साफ कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच से ही जो भी सबसे बेहतर और जिताऊ कार्यकर्ता करता होगा, उसे ही टिकट दिया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार उपचुनाव में अपनी तरफ से हर स्तर के हथकंडे अपना रही है, लेकिन कांग्रेस को समझना चाहिए कि जनता ने अब उन्हें नकार दिया है और इसका परिणाम सबके सामने है पिछले दिनों पंचायत चुनाव में जिस तरीके से कांग्रेस को जनता ने नकारा है, उसी उसी तरह से जनता उपचुनाव में भी कांग्रेस को नकारेगी.

उन्होंने कहा कि सरकार धनबल और सरकारी मशीनरी का चुनाव जीतने के लिए जमकर दुरुपयोग कर रही है, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस अपने ही फूट की वजह से हारेगी. सतीश पूनिया ने टिकट बंटवारे को लेकर भी साफ कर दिया कि टिकट उसी को दिया जाएगा, जो जिताऊ और जमीनी स्तर का कार्य करता होगा.

पढ़ें- लोकसभा में गूंजा रितिका पहलवान की आत्महत्या का मामला, सांसद बेनीवाल ने की CBI और न्यायिक जांच की मांग

उन्होंने कहा कि मैं खुद सभी उप चुनाव क्षेत्र का दौरा कर चुका हूं. नेता प्रतिपक्ष नेता प्रतिपक्ष भी दौरा कर रहे हैं. सभी से फीडबैक लिया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मैं चारों विधानसभा क्षेत्रों में कर आया हूं दौरा. नेता प्रतिपक्ष उप नेता और तीनों केंद्रीय मंत्री भी अलग-अलग क्षेत्रों में कर आए हैं. दौरा कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले लिया है. अब प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह से बैठकर चर्चा रविवार शाम अरुण सिंह की मौजूदगी में जयपुर में बैठक होगी. राजसमंद में किरण माहेश्वरी के परिजनों को टिकट देने के सवाल पर पूनिया बोले हमारे पास कार्यकर्ताओं की लंबी चौड़ी लिस्ट है, जो 21 होगा उसे टिकट देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.