जयपुर. कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी के कथित वायरल वीडियो पर सियासत गर्म है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है, कि अब तक कांग्रेस पर जो भेदभाव करने के आरोप भाजपा लगाती रही, अब वह राजेंद्र बिधूड़ी के इस वायरल वीडियो से साबित हो गए हैं. पूनिया ने कहा, कि आपदा के समय भी सरकारी राशन के वितरण में कांग्रेस लोगों के साथ भेदभाव कर रही है और बिधूड़ी ने जो कुछ किया वह आप सबके सामने हैं.
पूनिया के अनुसार राशन वितरण में विधायक राजेंद्र बिधूड़ी गरीब लोगों से पूछते हैं, कि बताओ मोदी अच्छे हैं या गहलोत और जब एक महिला मोदी का नाम लेती है तो बिधूड़ी उन्हें कहते हैं कि आप तो दीए जलाओ और राशन का सामान यहीं छोड़ जाओ. पूनियां के अनुसार कांग्रेस विधायक के इस व्यवहार की जितनी निंदा की जाए वह कम है. क्योंकि वैश्विक महामारी के कारण जो संकट देश पर आया है, उस दौरान भी यदि भेदभाव पूर्ण कार्रवाई और राजनीति होगी तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात कुछ हो ही नहीं सकती.
पढ़ेंः एक उम्मीद थी...उस पर भी Corona का कहर, साहब...'लहलहाते टमाटर खेतों में सड़ गए'
गौरतलब है, कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान चल रहे राहत कार्यों जिसमें खासतौर पर सरकारी स्तर पर हो रहे राशन वितरण में भेदभाव को लेकर भाजपा नेता पिछले कई दिनों से लगातार आरोप लगा रहे हैं और अब जब कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी का इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो गया है तो भाजपा नेताओं को भी कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला करने का एक और मौका मिल गया है.