ETV Bharat / city

कोरोना के खिलाफ जंग:राजस्थान संस्कृत विवि के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी सीएम राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन - राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय

कोरोना संक्रमण के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते प्रदेश में संसाधनों की कमी होने लगी है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग में कर्मचारी और अन्य संगठन भी आगे आकर सहयोग दे रहे हैं. अब राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
संस्कृत विवि शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी देंगे एक दिन का वेतन
author img

By

Published : May 3, 2021, 7:59 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते प्रदेश में संसाधनों की कमी होने लगी है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग में कर्मचारी और अन्य संगठन भी आगे आकर सहयोग दे रहे हैं. जिसके तहत अब राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है.

जानकारी के अनुसार, जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षक एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे. शिक्षक संघ के महासचिव शास्त्री कोसलेंद्र दास ने बताया कि कोरोना महामारी के इस विकट समय को देखते हुए कुलपति डॉ. अनुला मौर्य के निर्देश से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाएंगे.

पढ़ें: फीस का मामला: SC के फैसले का करेंगे अध्ययन, इसके बाद लेंगे आगे का निर्णय: संयुक्त अभिभावक संघ

यह राशि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में मरीजों के लिए जरूरी संसाधन जुटाने पर खर्च की जाएगी. बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से मरीजों के लिए जरूरी संसाधनों की कमी हुई है.

ऐसे में मरीजों को समुचित उपचार मुहैया करवाने के लिए तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सभी से आर्थिक सहयोग करने की अपील की थी. इसके बाद संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक दिन का वेतन देने का फैसला लिया है.

जयपुर. कोरोना संक्रमण के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते प्रदेश में संसाधनों की कमी होने लगी है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग में कर्मचारी और अन्य संगठन भी आगे आकर सहयोग दे रहे हैं. जिसके तहत अब राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है.

जानकारी के अनुसार, जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षक एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे. शिक्षक संघ के महासचिव शास्त्री कोसलेंद्र दास ने बताया कि कोरोना महामारी के इस विकट समय को देखते हुए कुलपति डॉ. अनुला मौर्य के निर्देश से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाएंगे.

पढ़ें: फीस का मामला: SC के फैसले का करेंगे अध्ययन, इसके बाद लेंगे आगे का निर्णय: संयुक्त अभिभावक संघ

यह राशि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में मरीजों के लिए जरूरी संसाधन जुटाने पर खर्च की जाएगी. बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से मरीजों के लिए जरूरी संसाधनों की कमी हुई है.

ऐसे में मरीजों को समुचित उपचार मुहैया करवाने के लिए तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सभी से आर्थिक सहयोग करने की अपील की थी. इसके बाद संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक दिन का वेतन देने का फैसला लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.