जयपुर. अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जयपुर महानगर में निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत संत-महंतों ने भी अपना सहयोग दिया है. शनिवार को पापड़ वाले हनुमान जी संत समिति की ओर से मंदिर परिसर में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामसेवकदास की अध्यक्षता में निधि समर्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ.
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह, प्रांत सह मंत्री रामगोपाल शर्मा व बजरंगदल के महानगर संयोजक विक्रम सिंह शाहपुरा और मौजूद महंतों ने 7 लाख 51 हजार की राशि का चेक भेंट किया, तो वहीं रामानन्दीय विरक्त वैष्णव समाज की ओर से भी श्री राम विलास आश्राम श्री कौशल्या दास की बगीची बनीपार्क में महंत रामशरण दास महाराज की अध्यक्षता में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में बन रहे राम मंदिर में निधि समर्पण में संतो ने 4 लाख 52 हजार की राशि का चेक सौंपकर आहुति दी.
इसके अलावा बता दें कि, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण के लिए प्रत्येक जिले में एकत्रित निधि की ऑडिट प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इसके लिए जिला समितियों को ऑडिट प्रपत्र जारी हो चुके है, ऐसे में अब प्रत्येक समिति अपने स्तर पर चार्टेड अकाउंटेंट नियुक्त कर बैंक खातों में अपने माध्यम से जमा राशि की ऑडिट करवाना अनिवार्य है.