ETV Bharat / city

सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ - rajasthan news

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी गुरुवार को जयपुर भ्रमण पर पहुंची. अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर ने गुलाबी नगरी में आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ वैक्स म्यूजियम, जयगढ़ फोर्ट और झालाना लेपर्ड सफारी का भ्रमण किया. दोनों ने सुबह से ही विश्व विरासतों के भ्रमण के बाद शाम 4 बजे झालाना लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया.

anjali tendulkar,  sara tendulkar jaipur visit
सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 10:51 PM IST

जयपुर. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी गुरुवार को जयपुर भ्रमण पर पहुंची. अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर ने गुलाबी नगरी में आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ वैक्स म्यूजियम, जयगढ़ फोर्ट और झालाना लेपर्ड सफारी का भ्रमण किया. दोनों ने सुबह से ही विश्व विरासतों के भ्रमण के बाद शाम 4 बजे झालाना लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया.

पढ़ें: अशोक गहलोत ने राज्यों को 50% आरक्षण की सीमा से छूट देने की वकालत की

अंजलि और सारा लेपर्ड सफारी भ्रमण के दौरान लेपर्ड साइटिंग देखकर रोमांचित हुई. दोनों ने लेपर्डस के फोटो भी कैप्चर किए. झालाना लेपर्ड सफारी के दौरान लेपर्ड राणा, नथवाली, केसर और कजोड़ की साइटिंग हुई. इसके साथ ही लेपर्ड रिजर्व सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली. दोनों ने लेपर्ड रिजर्व के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार होदी का भ्रमण किया. शिकार होदी से झालाना जंगल के शानदार नजारे को देखकर तारीफ की. जंगल के बीच खूबसूरत पलों को उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया.

सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ

सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी ने वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को इस विजिट के लिए धन्यवाद दिया. झालाना लेपर्ड रिजर्व के क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने झालाना लेपर्ड सफारी के बारे में कई अहम जानकारियां दी. वन्यजीवों और वनस्पतियों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में भी बताया. अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर ने लेपर्ड गैलरी में लेपर्ड्स के फोटोग्राफ देखे.

आमेर फोर्ट की विजिटर बुक में अंजली तेंदुलकर ने लिखा कि आज का दिन उनके लिए विशेष है, क्योंकि उन्होंने आज विश्व विरासत सूची में शामिल आमेर फोर्ट के इतिहास को जीवंत अनुभव किया. उन्हें गर्व है कि राजस्थान ऐसी ऐतिहासिक धरोहर से परिपूर्ण है और मैं चाहती हूं कि यहां सभी भ्रमण के लिए आएं. मां-बेटी ने नाहरगढ़ वैक्स म्यूजियम में सचिन तेंदूलकर के वैक्स स्टेच्यू के साथ फोटोज क्लिक की. अंजलि तेंदुलकर ने विजिटर बुक में लिखा कि ये एक वर्ल्ड क्लास म्युजियम है. जयगढ़ किले में स्थित एशिया की सबसे बड़ी तोप देखकर दोनों आश्यर्चचकित रह गई. तोप के साथ तेंदुलकर फैमिली ने कई फोटोग्राफ्स क्लिक किये.

जयपुर. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी गुरुवार को जयपुर भ्रमण पर पहुंची. अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर ने गुलाबी नगरी में आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ वैक्स म्यूजियम, जयगढ़ फोर्ट और झालाना लेपर्ड सफारी का भ्रमण किया. दोनों ने सुबह से ही विश्व विरासतों के भ्रमण के बाद शाम 4 बजे झालाना लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया.

पढ़ें: अशोक गहलोत ने राज्यों को 50% आरक्षण की सीमा से छूट देने की वकालत की

अंजलि और सारा लेपर्ड सफारी भ्रमण के दौरान लेपर्ड साइटिंग देखकर रोमांचित हुई. दोनों ने लेपर्डस के फोटो भी कैप्चर किए. झालाना लेपर्ड सफारी के दौरान लेपर्ड राणा, नथवाली, केसर और कजोड़ की साइटिंग हुई. इसके साथ ही लेपर्ड रिजर्व सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली. दोनों ने लेपर्ड रिजर्व के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार होदी का भ्रमण किया. शिकार होदी से झालाना जंगल के शानदार नजारे को देखकर तारीफ की. जंगल के बीच खूबसूरत पलों को उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया.

सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ

सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी ने वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को इस विजिट के लिए धन्यवाद दिया. झालाना लेपर्ड रिजर्व के क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने झालाना लेपर्ड सफारी के बारे में कई अहम जानकारियां दी. वन्यजीवों और वनस्पतियों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में भी बताया. अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर ने लेपर्ड गैलरी में लेपर्ड्स के फोटोग्राफ देखे.

आमेर फोर्ट की विजिटर बुक में अंजली तेंदुलकर ने लिखा कि आज का दिन उनके लिए विशेष है, क्योंकि उन्होंने आज विश्व विरासत सूची में शामिल आमेर फोर्ट के इतिहास को जीवंत अनुभव किया. उन्हें गर्व है कि राजस्थान ऐसी ऐतिहासिक धरोहर से परिपूर्ण है और मैं चाहती हूं कि यहां सभी भ्रमण के लिए आएं. मां-बेटी ने नाहरगढ़ वैक्स म्यूजियम में सचिन तेंदूलकर के वैक्स स्टेच्यू के साथ फोटोज क्लिक की. अंजलि तेंदुलकर ने विजिटर बुक में लिखा कि ये एक वर्ल्ड क्लास म्युजियम है. जयगढ़ किले में स्थित एशिया की सबसे बड़ी तोप देखकर दोनों आश्यर्चचकित रह गई. तोप के साथ तेंदुलकर फैमिली ने कई फोटोग्राफ्स क्लिक किये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.