जयपुर. पद से हटाए जाने के बाद पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर गुरुवार को सचिन पायलट पूर्व अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस मुख्यालय जाएंगे. उनके साथ CM गहलोत के साथ पीसीस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी होंगे. वहीं राजनीतिक उलटफेर के बाद कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सचिन पायलट की जगह अजय माकन के पोस्टर ने ले लिए हैं.
राजनीति अनिश्चितता और संभावनाओं का खेल कहा जाता है. इसमें कब क्या हो जाए, यह कोई नहीं कह सकता और इसका सबसे बड़ा उदाहरण राजस्थान में देखने को मिला है. जब डेढ़ महीने पहले सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे थे तो कोई नहीं कह सकता था कि साढे़ 6 साल तक कांग्रेस पार्टी का राजस्थान में प्रतिनिधित्व करने वाले पायलट अब प्रदेश अध्यक्ष नहीं होंगे. उनको उनके पद से हटा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें. बीकानेर: देश के पहले अभिलेख म्यूजियम का उद्घाटन आज करेंगे CM गहलोत
जब 14 जून को जब पायलट को अध्यक्ष पद से हटाया गया था तो हर कोई यह मान रहा था कि अब पायलट की कांग्रेस पार्टी में एंट्री नामुमकिन होगी लेकिन अब सचिन पायलट फिर से कांग्रेस के महत्वपूर्ण सिपाही बन चुके हैं. पायलट गुरुवार को बतौर पूर्व अध्यक्ष सुबह 10.30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि करने पहुंचेंगे. हालांकि, जब वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे तो कांग्रेस के अध्यक्ष पद की ड्राइविंग सीट पर गोविंद डोटासरा बैठे हुए दिखाई देंगे.
इसके साथ ही एक और खास बात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में देखने को मिलेगी कि अब तक सचिन पायलट को बधाई देने के लिए पोस्टर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लगते थे. अब अजय माकन के नए प्रभारी बनाए जाने पर सचिन पायलट की बधाई वाले पोस्टर लगे हैं.