जयपुर. पिछले साल यानी 2020 में राजनीतिक उठापटक के बीच सचिन पायलट के साथ मानेसर गए और फिर वापस लौट आए सात बार के विधायक भंवर लाल शर्मा ने आज मंगलवार को साफ कहा कि वर्तमान में राजस्थान में पार्टी की हालत '9 अनार 25 बीमार' जैसी है.
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने कहा कि मैं किसी गुट से बंधा हुआ नहीं हूं, मैं केवल कांग्रेस पार्टी (Rajasthan Congress) से बंधा हुआ हूं और जनता के हित में अपनी बात कहना चाहता हूं. पायलट कैंप (Pilot Camp) के विधायक, बसपा से कांग्रेस में आए विधायक, निर्दलीय विधायक या फिर कांग्रेस के वह विधायक जिन्होंने अशोक गहलोत का समर्थन दिया, उनमें से किसे मंत्री बनाया जाए, इसे लेकर निर्णय कैसे हो.
वहीं, उन्होंने 10 महीने पहले बनी कमेटी को लेकर कहा कि जो कमेटी बनी है वह कमेटी ठंडे बस्ते में डालने के लिए होती है. फिलहाल, उसमें कुछ नहीं होने वाला है. सभी कांग्रेस के नेताओं को मिलकर भाजपा (Rajasthan BJP) से लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि कमेटी केवल शांति के लिए बनाई जाती है और फिर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.
भंवर लाल शर्मा ने पिछली गहलोत सरकार के समय राहुल गांधी को लेकर जो कमेंट किया था उसे लेकर उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मेच्योर चुके हैं और उन्हें अब अध्यक्ष (Congress National President) बनाया जाए. उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ में हैं. जब कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री मान लिया है तो फिर सचिन पायलट (Sachin Pilot) को भी उन्हें मुख्यमंत्री मान लेना चाहिए.