ETV Bharat / city

पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद बनी सहमति, आलाकमान ने अपनाया ये फॉर्मूला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने सोमवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस ने सचिन पायलट के साथ समझौते की पुष्ट‍ि कर दी है. कांग्रेस का कहना है कि सचिन पायलट सहित बागी विधायकों की शिकायतों को दूर करने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.

rahul met pilot
पायलट ने राहुल गांधी से की मुलाकात
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 2:46 AM IST

दिल्ली/जयपुर. राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने के कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी और बागी सचिन पायलट के बीच सुलह के संकेत सामने आने लगे, जब सोमवार को सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा. सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस ने सचिन पायलट के साथ समझौते की पुष्ट‍ि कर दी है.

राहुल गांधी के साथ पायलट की बैठक के बारे में पुष्टि करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, 'उन्होंने अपनी शिकायतों को विस्तार से व्यक्त किया. उनकी स्पष्ट, खुली और निर्णायक चर्चा हुई है. सचिन पायलट कांग्रेस सरकार के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पढ़ें- बागी विधायकों के मुद्दों को हल करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का होगा गठन: केसी वेणुगोपाल

बता दें कि सचिन पायलट जब से राजस्थान सरकार के खिलाफ अपना बगावती रुख अख्तियार कर लिया था, उसके बाद से पायलट ने राहुल गांधी के साथ आज बीते एक महीने में पहली बार मुलाकात की है. इस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं.

कांग्रेस पार्टी पायलट कैंप के कुछ विधायकों को मनाने में भी सफल रही है. सोमवार देर शाम कांग्रेस नेता भंवर लाल शर्मा भी सीएम गहलोत से जयपुर में मिले. मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें अब कोई नाराजगी नहीं है.

पढ़ें- पायलट गुट से भंवरलाल शर्मा की वापसी, सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद बोले- हुई सुलह

सूत्रों के अनुसार प्रदेश के वर्तमान सियासी स्थिति को लेकर सोनिया गांधी ने सोमवार को अशोक गहलोत के साथ बातचीत की है. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि सचिन पायलट की सभी शिकायतों को सुना जा रहा था, लेकिन अशोक गहलोत को राजस्थान के सीएम पद से हटाना संभव नहीं है.

वहीं, संभावना जताई जा रही है कि सचिन पायलट अपने उनके अन्य बागी विधायकों के साथ सोमवार देर रात या मंगलवार सुबह तक वापस जयपुर लौट सकते हैं. पायलट कैंप के 2 विधायकों के खराब स्वास्थ्य के कारण उनके वापस लौटने का समय अभी भी तय नहीं किया गया है.

पढ़ें- सीएम गहलोत से मिले पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा, कहा- कल शाम तक सारी तस्वीर साफ हो जाएगी

3 सदस्यीय कमेटी सुनेगी शिकायत

कांग्रेस का कहना है कि सचिन पायलट सहित बागी विधायकों की शिकायतों को दूर करने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. राजस्थान में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सचिन पायलट की ओर से कमेटी शिकायत सुनेगी और इसकी अंतिम रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपी जाएगी.

दिल्ली/जयपुर. राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने के कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी और बागी सचिन पायलट के बीच सुलह के संकेत सामने आने लगे, जब सोमवार को सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा. सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस ने सचिन पायलट के साथ समझौते की पुष्ट‍ि कर दी है.

राहुल गांधी के साथ पायलट की बैठक के बारे में पुष्टि करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, 'उन्होंने अपनी शिकायतों को विस्तार से व्यक्त किया. उनकी स्पष्ट, खुली और निर्णायक चर्चा हुई है. सचिन पायलट कांग्रेस सरकार के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पढ़ें- बागी विधायकों के मुद्दों को हल करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का होगा गठन: केसी वेणुगोपाल

बता दें कि सचिन पायलट जब से राजस्थान सरकार के खिलाफ अपना बगावती रुख अख्तियार कर लिया था, उसके बाद से पायलट ने राहुल गांधी के साथ आज बीते एक महीने में पहली बार मुलाकात की है. इस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं.

कांग्रेस पार्टी पायलट कैंप के कुछ विधायकों को मनाने में भी सफल रही है. सोमवार देर शाम कांग्रेस नेता भंवर लाल शर्मा भी सीएम गहलोत से जयपुर में मिले. मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें अब कोई नाराजगी नहीं है.

पढ़ें- पायलट गुट से भंवरलाल शर्मा की वापसी, सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद बोले- हुई सुलह

सूत्रों के अनुसार प्रदेश के वर्तमान सियासी स्थिति को लेकर सोनिया गांधी ने सोमवार को अशोक गहलोत के साथ बातचीत की है. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि सचिन पायलट की सभी शिकायतों को सुना जा रहा था, लेकिन अशोक गहलोत को राजस्थान के सीएम पद से हटाना संभव नहीं है.

वहीं, संभावना जताई जा रही है कि सचिन पायलट अपने उनके अन्य बागी विधायकों के साथ सोमवार देर रात या मंगलवार सुबह तक वापस जयपुर लौट सकते हैं. पायलट कैंप के 2 विधायकों के खराब स्वास्थ्य के कारण उनके वापस लौटने का समय अभी भी तय नहीं किया गया है.

पढ़ें- सीएम गहलोत से मिले पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा, कहा- कल शाम तक सारी तस्वीर साफ हो जाएगी

3 सदस्यीय कमेटी सुनेगी शिकायत

कांग्रेस का कहना है कि सचिन पायलट सहित बागी विधायकों की शिकायतों को दूर करने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. राजस्थान में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सचिन पायलट की ओर से कमेटी शिकायत सुनेगी और इसकी अंतिम रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपी जाएगी.

Last Updated : Aug 11, 2020, 2:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.