ETV Bharat / city

चाकसू किसान महापंचायत के जरिए सचिन पायलट का सियासी 'पावरगेम', CM गहलोत को भी न्योता

सचिन पायलट की किसान महापंचायत
सचिन पायलट की किसान महापंचायत
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 8:20 AM IST

07:39 February 19

सचिन पायलट की किसान महापंचायत

चाकसू (जयपुर). राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज चाकसू के कोटखावदा में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होंगे. साथ ही उनके गुट के माने जाने वाले विधायकों की मौजूदगी भी रहेगी. यह महापंचायत पायलट गुट के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के विधानसभा क्षेत्र चाकसू के कोटखावदा में हो रही है. दावा है कि महापंचायत में 50 हजार से अधिक की भीड़ जुटेगी. सियासी गलियारों में इस किसान महापंचायत को जिसे पायलट के शक्ति परीक्षण से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि महापंचायत को लेकर चाकसू विधायक वेद सोलंकी का कहना है कि यह आयोजन राहुल गांधी के किसानों के समर्थन में किए गए आह्वान के तहत किया जा रहा है. 

कार्यक्रम से जुड़े नेताओ की मानें तो किसान महापंचायत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, जयपुर और आसपास के जिलों के कांग्रेस व समर्थित विधायक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार पायलट खेमे का आयोजन होने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इससे दूरी बना ली है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ में नगर पालिका चेयरमैन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रहेंगे. वहीं सीएम आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चार विधानसभा क्षेत्रों में में वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. ऐसे में सीएम गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष का इसमें शामिल होना नामुमकिन नजर आता है. जबकि पायलट गुट के सबसे खास माने जाने वाले पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह सहित कई पूर्व मंत्री और विधायक इस महापंचायत में शिरकत करेंगे. 

पढ़ेंः वसुंधरा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं तो उपेक्षा कैसे हो सकती है...

गौरतलब है कि जिस तरीके से राहुल गांधी के दौरे में सचिन पायलट को मंच से उतारने और उनकी खाट के टूटने का वाकया हुआ, इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के दौरे में सचिन पायलट को जानबूझकर अलग-थलग रखने के आरोप लग रहे हैं. इन तमाम आरोपों के बाद आज होने जा रही चाकसू के कोटखावदा की किसान महापंचायत पर हर किसी की नजर है और इसे पायलट कैंप के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. इस महापंचायत के जरिए पायलट समर्थक सचिन पायलट को किसान समर्थक बताने के साथ ही राजस्थान का सबसे जनाधर वाला लोकप्रिय कांग्रेस नेता बताने का प्रयास करेंगे. इसके लिए वेद सोलंकी एक बड़ी सभा करने का प्रयास कर रहे हैं. महापंचायत के दौरान सचिन पायलट अपने पिता एवं किसानों के मसीहा कहे जाने वाले दिवंगत राजेश पायलट की प्रतिमा का भी यहां अनावरण करेंगे.

1 महीने में तीसरा बड़ा सम्मेलन

सचिन पायलट का फरवरी महीने में यह तीसरा किसान सम्मेलन है. इससे पहले 5 फरवरी को सचिन पायलट दौसा में किसान पंचायत को संबोधित कर चुके हैं, तो वहीं 9 फरवरी को सचिन पायलट ने फतेह सागर ताल जैसोरा भरतपुर में किसान महापंचायत को संबोधित किया था. दोनों ही कार्यक्रमों की बात की जाए तो इनमें केवल वही विधायक मौजूद थे जो सचिन पायलट कैंप के माने जाते हैं और सचिन पायलट के साथ ही नाराज होकर मानेसर और दिल्ली चले गए थे. लेकिन, गहलोत कैंप का एक भी विधायक इन किसान महापंचायतों में मौजूद नहीं था. ऐसे में अब शुक्रवार 19 फरवरी को यह तीसरा कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें सचिन पायलट कैंप के विधायक तो मौजूद रहेंगे लेकिन गहलोत कैंप के विधायक दूरी बनाते दिखाई देंगे.

07:39 February 19

सचिन पायलट की किसान महापंचायत

चाकसू (जयपुर). राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज चाकसू के कोटखावदा में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होंगे. साथ ही उनके गुट के माने जाने वाले विधायकों की मौजूदगी भी रहेगी. यह महापंचायत पायलट गुट के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के विधानसभा क्षेत्र चाकसू के कोटखावदा में हो रही है. दावा है कि महापंचायत में 50 हजार से अधिक की भीड़ जुटेगी. सियासी गलियारों में इस किसान महापंचायत को जिसे पायलट के शक्ति परीक्षण से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि महापंचायत को लेकर चाकसू विधायक वेद सोलंकी का कहना है कि यह आयोजन राहुल गांधी के किसानों के समर्थन में किए गए आह्वान के तहत किया जा रहा है. 

कार्यक्रम से जुड़े नेताओ की मानें तो किसान महापंचायत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, जयपुर और आसपास के जिलों के कांग्रेस व समर्थित विधायक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार पायलट खेमे का आयोजन होने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इससे दूरी बना ली है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ में नगर पालिका चेयरमैन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रहेंगे. वहीं सीएम आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चार विधानसभा क्षेत्रों में में वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. ऐसे में सीएम गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष का इसमें शामिल होना नामुमकिन नजर आता है. जबकि पायलट गुट के सबसे खास माने जाने वाले पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह सहित कई पूर्व मंत्री और विधायक इस महापंचायत में शिरकत करेंगे. 

पढ़ेंः वसुंधरा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं तो उपेक्षा कैसे हो सकती है...

गौरतलब है कि जिस तरीके से राहुल गांधी के दौरे में सचिन पायलट को मंच से उतारने और उनकी खाट के टूटने का वाकया हुआ, इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के दौरे में सचिन पायलट को जानबूझकर अलग-थलग रखने के आरोप लग रहे हैं. इन तमाम आरोपों के बाद आज होने जा रही चाकसू के कोटखावदा की किसान महापंचायत पर हर किसी की नजर है और इसे पायलट कैंप के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. इस महापंचायत के जरिए पायलट समर्थक सचिन पायलट को किसान समर्थक बताने के साथ ही राजस्थान का सबसे जनाधर वाला लोकप्रिय कांग्रेस नेता बताने का प्रयास करेंगे. इसके लिए वेद सोलंकी एक बड़ी सभा करने का प्रयास कर रहे हैं. महापंचायत के दौरान सचिन पायलट अपने पिता एवं किसानों के मसीहा कहे जाने वाले दिवंगत राजेश पायलट की प्रतिमा का भी यहां अनावरण करेंगे.

1 महीने में तीसरा बड़ा सम्मेलन

सचिन पायलट का फरवरी महीने में यह तीसरा किसान सम्मेलन है. इससे पहले 5 फरवरी को सचिन पायलट दौसा में किसान पंचायत को संबोधित कर चुके हैं, तो वहीं 9 फरवरी को सचिन पायलट ने फतेह सागर ताल जैसोरा भरतपुर में किसान महापंचायत को संबोधित किया था. दोनों ही कार्यक्रमों की बात की जाए तो इनमें केवल वही विधायक मौजूद थे जो सचिन पायलट कैंप के माने जाते हैं और सचिन पायलट के साथ ही नाराज होकर मानेसर और दिल्ली चले गए थे. लेकिन, गहलोत कैंप का एक भी विधायक इन किसान महापंचायतों में मौजूद नहीं था. ऐसे में अब शुक्रवार 19 फरवरी को यह तीसरा कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें सचिन पायलट कैंप के विधायक तो मौजूद रहेंगे लेकिन गहलोत कैंप के विधायक दूरी बनाते दिखाई देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.