ETV Bharat / city

पायलट कैंप के एक और विधायक ने खोला गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- कार्यकर्ता छोड़िए, हमारे काम नहीं होते

चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के बाद पायलट खेमे (Pilot Camp) के एक और विधायक बृजेंद्र सिंह ओला ने खुले तौर पर सरकार (Gehlot Government) पर हमला बोला है. ओला ने कहा कि इस सरकार में पार्टी के विधायकों के ही काम नहीं हो रहे तो आम कार्यकर्ताओं की बात क्या करें.

sachin pilot vs ashok gehlot, Brijendra Singh Ola statement
वेद सोलंकी के बाद अब इस विधायक का सरकार पर आरोप
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 7:12 AM IST

जयपुर. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पीडब्ल्यूडी अनुदान मांगों पर बोलते हुए सरकार पर भेदभाव का आरोप लगा चुके झुंझुनू विधायक बृजेंद्र सिंह ओला (Brijendra Singh Ola) ने अब खुले तौर पर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायकों के ही काम नहीं हो रहे तो आम कार्यकर्ताओं की तो बात ही क्या करें. उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में मूक दर्शक बनकर नहीं रहने की बात कही.

चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (MLA Ved Prakash Solanki) के बाद अब कांग्रेस खेमे के एक और विधायक बृजेंद्र ओला सरकार के खिलाफ मुखर हुए हैं. उन्होंने कहा कि 5 साल तक प्रदेश में सचिन पायलट के साथ रहकर उन्होंने संघर्ष किया. किसानों और आम लोगों के बीच गए. उनसे वादा किया कि कांग्रेस सरकार बनेगी तो सत्ता में उनकी भी हिस्सेदारी होगी. अब सरकार बन गई, लेकिन आम कार्यकर्ता तो दूर विधायकों के ही काम नहीं हो रहे.

पढ़ें- असहाय और बेसहारा लोगों के लिए अशोक गहलोत सरकार संवेदनशील - महेश जोशी

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से किए वादे जल्द पूरे होने चाहिए. उनके परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि कांग्रेस से जुड़ी हुई है. उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है. जिस कार्यकर्ता ने पार्टी के लिए काम किया है, उसके विश्वास पर उन्हें खरा उतरना होगा. जनता ने कांग्रेस पर विश्वास करके वोट दिया है, तो उस विश्वास पर खरा उतरना होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में सुनवाई नहीं हो रही थी, इसलिए पायलट के नेतृत्व में दिल्ली गए.

विधायक बृजेंद्र ओला ने ढाई साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना होगा. मौजूदा राजनीतिक माहौल में मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते. बता दें कि सचिन पायलट खेमे के विधायक आए दिन गहलोत सरकार में कार्यकर्ता और विधायकों की सुनवाई नहीं होने का मुद्दा उठाकर सरकार को घेर रहे हैं.

जयपुर. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पीडब्ल्यूडी अनुदान मांगों पर बोलते हुए सरकार पर भेदभाव का आरोप लगा चुके झुंझुनू विधायक बृजेंद्र सिंह ओला (Brijendra Singh Ola) ने अब खुले तौर पर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायकों के ही काम नहीं हो रहे तो आम कार्यकर्ताओं की तो बात ही क्या करें. उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में मूक दर्शक बनकर नहीं रहने की बात कही.

चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (MLA Ved Prakash Solanki) के बाद अब कांग्रेस खेमे के एक और विधायक बृजेंद्र ओला सरकार के खिलाफ मुखर हुए हैं. उन्होंने कहा कि 5 साल तक प्रदेश में सचिन पायलट के साथ रहकर उन्होंने संघर्ष किया. किसानों और आम लोगों के बीच गए. उनसे वादा किया कि कांग्रेस सरकार बनेगी तो सत्ता में उनकी भी हिस्सेदारी होगी. अब सरकार बन गई, लेकिन आम कार्यकर्ता तो दूर विधायकों के ही काम नहीं हो रहे.

पढ़ें- असहाय और बेसहारा लोगों के लिए अशोक गहलोत सरकार संवेदनशील - महेश जोशी

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से किए वादे जल्द पूरे होने चाहिए. उनके परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि कांग्रेस से जुड़ी हुई है. उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है. जिस कार्यकर्ता ने पार्टी के लिए काम किया है, उसके विश्वास पर उन्हें खरा उतरना होगा. जनता ने कांग्रेस पर विश्वास करके वोट दिया है, तो उस विश्वास पर खरा उतरना होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में सुनवाई नहीं हो रही थी, इसलिए पायलट के नेतृत्व में दिल्ली गए.

विधायक बृजेंद्र ओला ने ढाई साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना होगा. मौजूदा राजनीतिक माहौल में मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते. बता दें कि सचिन पायलट खेमे के विधायक आए दिन गहलोत सरकार में कार्यकर्ता और विधायकों की सुनवाई नहीं होने का मुद्दा उठाकर सरकार को घेर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.